धीमी गति पर चल रहे कार्य पर नाराजी व्यक्त कर गति लाने अधिकारियों को निर्देश..
गोंदिया। पुराने ओवर ब्रिज की जगह पर उसी पैटर्न पर नए निर्माणाधीन पूल के शुरू कार्य को गति देने आज विधायक विनोद अग्रवाल ने सार्वजनिक बांधकाम विभाग के अधिकारियों के साथ कार्य का निरीक्षण किया।
विधायक विनोद अग्रवाल ने दक्षिण साइट पर मनोहर म्युनिसिपल स्कूल के समीप कार्य को शुरू करने के निर्देश दिए। वही निर्माण में होने वाली किसी भी तरह की बाधाओं को दूर कर कार्य तय समय सीमा में जल्द से जल्द पूर्ण करने हेतु निर्देश दिए।
उन्होंने कहा, कार्य के निर्माण में गति धीमी देखी जा रही है। कार्य में गति लाकर इसे रेकॉर्ड टाइमिंग में पूर्ण किया जाना आवश्यक है। पुल निर्माण को लेकर जगह की अड़चन निर्माण होने पर नगर परिषद से पत्र व्यवहार कर इसका समाधान करें। पुल के निचले हिस्से पर दोनों तरफ रास्तो के निर्माण पर व जगह को लेकर भी निरीक्षण कर चर्चा की गई।
इस दौरान सार्वजनिक बांधकाम विभाग के अभियंता श्री चुलपार, उप अभियंता श्री रुद्रकर एवं अनूप कटरे उपस्थित रहे।