स/अर्जुनी तहसील से अनेक कार्यकर्ताओं की घर वापसी, “राकांपा” में लौटने पर राजेंद्र जैन ने किया गर्मजोशी से स्वागत..

225 Views
गोंदिया। जिले की अर्जुनी मोरगाँव विधानसभा सीट से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की धमाकेदार वापसी पर सड़क/अर्जुनी तहसिल के अनेक कार्यकर्ताओं ने आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी कार्यालय, रेलटोली गोंदिया में पूर्व विधायक राजेंद्र जैन के हस्ते घर वापसी की।गौरतलब है कि इसके पूर्व भूतपूर्व सरपंच दिनेश कोरे भी कुछ दिन पहले ही पार्टी में लौटे थे.
घर वापसी होने पर सभी कार्यकर्ताओं में खुशी देखी गई। सांसद प्रफुल पटेल के राजनीतिक कमानदार पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन ने सभी कार्यकर्ताओं को पक्ष दुपट्टा पहनाकर व पुष्प गुच्छ देकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। सभी ने विधानसभा चुनाव में मिली अपार सफलता के बाद सांसद श्री प्रफुल्ल पटेल के कुशल एवं दृढ़ नेतृत्व में क्षेत्र का समग्र विकास एवं प्रगति होगी ये विश्वास व्यक्त किया।
राकांपा में लौटने वालों में सडक/अर्जुनी तहसील के श्री घनश्याम गजभिये, श्री सचिन यसनसुरे, श्री भुवन भोयर, श्री उमराव मांढरे, श्री नीतेश खोटेले, श्री सचिन जयराम, श्री गुलाब तोड़फोड़े, श्री नीरज मेश्राम, श्री नेतराम ब्राम्हणकर, श्री सुनील रहिले, श्री गुड्डू मरस्कोल्हे, श्री महेंद्र हेमने, श्री माणिक वाढई, श्री किशन अम्बुले, श्री संतोष लामकासे, श्री राजेश कठाने, श्री खेमचंद खोटेले, श्री नीलेश ब्राम्हणकर, श्री राजेश राहंगडाले, श्री चोपराम भालेकर, श्री उमराव मांढरे, श्री विनोद काम्बले, श्री श्यामराव कळोन्हवे, श्री पतिराम मंढारी, श्री कृष्ना दलाल, श्री घनश्याम कापगते, उज्वलाताई हटवार, श्री माधो हटवार, श्री मनीष मुनेश्वर, श्री अंकुश गजभिए, श्री भुवन भोयर, श्री शेषराव मेश्राम, श्री नीलेश ठलाल, श्री प्रमोद लांजेवार, श्री सुनील चाफले, श्री नरेश साखरे, श्री राहुल मोटूले, श्री सुरेश तुमडाम, श्री प्रदीप काम्बले, श्री होमराज दखने, श्री अजय ठलाल सहित अनेक कार्यकर्ताओं का समावेश रहा।
इस अवसर पर सर्वश्री राजेंद्र जैन, अशोक सहारे, दिनेश कोरे, राजू एन जैन, केतन तुरकर, किशोर तरोने, डीयू रहांगडाले, अखिलेश सेठ, रवि पाटले, नीरज उपवंशी, शैलेश वासनिक एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related posts