सांसद प्रफुल्ल पटेल ने गोंदिया में सहपरिवार किया मतदान, राज्य में पुनः महायुती सरकार स्थापित होने का जताया विश्वास..

916 Views

पुर्व विधायक राजेन्द्र जैन ने भी किया सहपरिवार मतदान..

गोंदिया : राज्य में नई सरकार के स्थापन के लिए आज 20 नवंबर को मतदान प्रकिया जारी है। गोंदिया गृहनगर में अपने मताधिकार का उपयोग करने पहुँचे पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वर्तमान सांसद प्रफुल्ल पटेल ने सह परिवार मतदान किया।
प्रफुल्ल पटेल के साथ उनकी पत्नी वर्षा पटेल, बेटा प्रजय पटेल सपत्नीक, बेटी पूर्वा, अवनी ने भी वोट डाले।
इसके पूर्व प्रफ़ुल्ल पटेल की राजनीतिक धुरा संभालने वाले खासमखास पूर्व राजेंद्र जैन ने भी पत्नी, बेटे के साथ सह परिवार मतदान किया।
पटेल ने मतदान कर राज्य में विकास, समृद्धि और राज्य के सर्वागीण विकास पर चलनेवाली महायुति सरकार को पुनः स्थापित करने जनता से सर्वाधिक मताधिकार का उपयोग करने की अपील की।

Related posts