NCP कार्यकर्ताओं को प्रफ़ुल्ल पटेल का बूस्टर डोज, कहा- उत्साह और उमंग कायम रखें..

344 Views
प्रतिनिधि। 29 सितंबर
गोंदिया। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वर्तमान राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल ने अपने गृहनगर गोंदिया में आयोजित पार्टी बैठक को संबोधित कर आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एनसीपी कार्यकर्ताओं में जोश भरने का कार्य किया।
प्रफुल्ल पटेल ने उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं में छाई निराशा को भांपकर उन्हें बूस्टर डोज देने का कार्य किया। श्री पटेल ने कहा- आगामी विधानसभा चुनाव में हमें महायुति के तहत समन्वय के साथ कार्य करना है। हमें पक्ष में उत्साह और उमंग रखनी चाहिये, न कि निराशा। निराशा हमें आगे ले जाने में बाधक बनती है जबकि जोश हमें नई ऊर्जा प्रदान करता है।
श्री पटेल ने आगे कहा, तुम चिंता क्यूं करते हो, मैं सदैव तुम्हारे साथ खड़ा हूँ। संपूर्ण राजकीय जीवन में मैंने इस गोंदिया-भंडारा की जिम्मेदारी निभाने का कार्य किया और करता रहूंगा। मेरे कार्यों के कारण ही आज ये परिवार इतना विशाल बना हुआ है। इसी उत्साह को आप कायम रहने दे।
उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि,  आगामी इलेक्शन में समन्वय धर्म का पालन करना है। हम सत्ता में है और आगे भी रहेगे। किसी के बहकावे न आये।
इस दौरान पूर्व विधायक राजेंद्र जैन, प्रेमकुमार रहांगडाले, नरेश माहेश्वरी, विनोद हरिणखेडे, राजलक्ष्मी तुरकर, सुरेश हर्षे, जनकराज गुप्ता, हुकूम अग्रवाल, बाळकृष्ण पटले, कुंदनभाऊ कटारे, पूजा अखिलेश सेठ, केतन तुरकर, गणेश बरडे, रफिक खान, योगेंद्र भगत, रवीकुमार पटले, नानू मुदलियार, माधुरी नासरे, जगदीश बहेकार, अशोक सहारे, चुन्नीलाल बेंद्रे, नीरज उपवंशी, अश्विनी पटले, सरला चिखलोंडे, राजेश जमरे, शिवलाल जमरे, शंकरलाल टेम्भरे, अहमद भाई, आशा पाटील, कीर्ती पटले, बिरजूला भेलावे, खालिदभाई पठाण, सुनील भालेराव, सचिन शेंडे, भगत ठकरानी, घनश्याम मस्करे, प्रियाताई हरिणखेडे, किरण पारधी, मनोज डोंगरे, रमेश गौतम, सविता मुदलियार, कुंदा पंचबुद्धे, मालती कापसे, विनीत सहारे, विनोद पंधरे, विजय रगडे, पिंटू बनकर, अनुज जायस्वाल, नितिन टेम्भरे, करण टेकाम, निशिकांत बन्सोड, छोटू पंचबुद्धे, श्याम चौरे, सुनील पटले, शैलेश वासनिक, सहित गोंदिया ग्रामीण व शहर के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Related posts