839 Views
प्रतिनिधि।
गोंदिया। जिले के छत्तीसगढ़ सीमा से सटे अतिसंवेदनशील नक्सलग्रस्त मुरकुटडोह क्षेत्र के विकास एवं वहां के स्थानीय नागरिकों को सर्व सुविधा, शासन की योजनाओं का लाभ पहुँचाने गोंदिया जिला पुलिस प्रशासन निरंतर प्रयासरत है।
इसी प्रयास के तहत वाहनों के यातायात हेतु आवश्यक माने जाने वाले लाइसेंस, यातायात व्यवस्था की जानकारी ग्रामीणों तक पहुँचे एवं उन्हें इसके लाभ के साथ उपजीविका का साधन निर्माण हो, इस प्रयास के तहत पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगळे, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा के मार्गदर्शन में मुरकुटडोह पुलिस बेस कैंप द्वारा दादालोरा खिड़की योजना उपक्रम अंतर्गत मुरकुटडोह क्षेत्र के युवाओं को विकास की गति में लाने एक हाथ मदद का पुलिस विभाग ने बढ़ाया है।
इस प्रयास के तहत मुरकुटडोह ग्राम के करीब 90 युवाओं को मुरकुटडोह बेस कैंप के सहायक पुलिस निरीक्षक दिनेश बागुल ने यातायात की ट्रेनिंग देकर व आवश्यक जानकारी प्रदान कर वाहनों के लाइसेंस आवश्यक दस्तावेजों के साथ तैयार करने का प्रयास किया व उन सभी के परिवहन विभाग में ऑनलाइन आवेदन दर्ज कराएं।
आज 28 दिसंबर को संपूर्ण प्रक्रिया पूर्ण होने पर करीब 90 युवाओं को पुलिस विभाग के अधिकारी व उप प्रादेशिक परिवहन विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में आरटीओ कार्यालय, गोंदिया में लर्निंग लाइसेंस प्रदान किये गए।
इस लाइसेंस प्रदान के दौरान उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुनील ताजने, उप प्रादेशिक परिवहन अधिकारी विजय पाटिल, मुरकुटडोह पुलिस बेस कैंम्प के सहायक पुलिस निरीक्षक दिनेश बागुल, पीएसआई हत्तीमारे (नक्सल सेल), गजभियेजी सहायक माहिती अधिकारी, नक्सल सेल के पुलिस उपनिरीक्षक श्री मार्टिन, हेड कांस्टेबल चितरंजन कोडापे, सहित अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थिति रही।