गोंदिया: शहर में सिविल लाइन क्षेत्र के आबादी पट्टे को स्थायी करने शिवसेना नेता शिवहरे सकारात्मक.. मुख्यमंत्री शिंदे से हुई चर्चा

435 Views

 

प्रतिनिधि। 29 अगस्त
गोंदिया। शहर की घनी आबादी के बीच पूर्वी दिशा में वर्षो से रह रहे आबादी पट्टे के हजारों अस्थायी पट्टा धारक, स्थायी पट्टे की मांग राज्य सरकार से अनेक वर्षों से कर रहे है। परंतु इन लोगों को आजतक मालिकाना पट्टे नही मिलने से वंचित है।

शहर में हुए ड्रोन टीपी सर्वे के दौरान नगर पालिका अंतर्गत पूरे शहर का सर्वे किया जा चुका है, परंतु अबतक शहरवासीयों को नगर पालिका द्वारा मालिकाना हक के स्थायी पट्टे नही दिए गए। वर्षों से नगर पालिका को टैक्स अदा कर रहे लोगो का कहना है कि जमीन के पट्टे का मालिकाना हक न मिल पाने के कारण वे अनेक लाभों से वंचित है।

शहर के सिविल लाइन क्षेत्र के बोडी परिसर, नूरी चौक परिसर, त्रिमूर्ति चौक परिसर, काका चौक, गांधी वार्ड आदि क्षेत्र के निवासियों ने शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे के समक्ष ये मामला संज्ञान में लाया था, एवं उनसे राज्य में स्थापित मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की सरकार से चर्चा कर समाधान करने की मांग की थी।

शहर के मामलों पर सदैव गंभीर रहने वाले शिवसेना नेता मुकेश शिवहरे ने नागरिकों की इन स्थायी मालिकाना जमीन पट्टों की मांगों पर सकारात्मक कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से चर्चा कर मामला संज्ञान में लाया है।

मुख्यमंत्री ने गोंदिया शहर के इस जटिल मामले पर शिवसेना जिलाप्रमुख श्री शिवहरे को आश्वस्त किया है कि वे जल्द मंत्रालय स्तर पर सकारात्मक कदम उठाकर इसका समाधान करेंगे।

यशस्वी मुख्यमंत्री एवं शिवसेना नेता श्री शिंदे द्वारा शहर की समस्या पर सकारात्मक संज्ञान लेने पर गोंदिया शिवसेना के पदाधिकारी शिवसेना जिल्हा प्रमुख विंध मुकेश शिवहरे, शिवसेना उपजिल्हा प्रमुख गोलू डोहरे, युवासेना जिल्हा प्रमुख ऋषभ विनोद मिश्रा, शिवसेना विधानसभा संघटक पिंटू बावनकर, कार्यकारी संघटक सुधीर दिवेदी, शिवसेना विधानसभा उपसंघटक गुड्डू उके, शिवसेना उप शहरप्रमुख पंकज सावंत, युवासेना शहर प्रमुख आशु मक्कड़, युवासेना सरचिटनिस अमनदीप सिंग भाटिया, राकेश शुक्ला, सुरेश पड़ोले, आकाश मेश्राम, अमोल मेश्राम,गौरव निमजे आदि ने हर्ष व्यक्त किया।

Related posts