गोंदिया : राजनांदगांव के मंगगट्टा में कोचिंग संस्था के 3 शिक्षकों की बांध में डूबने से मौत..

2,315 Views

 

संवाददाता 16 अगस्त

गोंदिया। छत्‍तीसगढ़ राज्य के राजनांदगांव, 15 अगस्त स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर गोंदिया से पर्यटन क्षेत्र मंगगट्टा घूमने गए कोचिंग संस्थान के तीन शिक्षक दोस्तों की बांध में डूबने से मौत हो गई। तीनों के शव बरामद कर लिए गए है।

दरअसल, मामला सोमनी थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार तीनों मृतक गोंदिया में सिद्धि विनायक नाम से एक कोचिंग संस्थान चलाते थे। बताया जा रहा है कि तीनों अपने एक और साथी नारायण साल्‍वे के साथ स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर राजनांदगांव के मंगगट्टा पर्यटन क्षेत्र घूमने आए थे। इसमें तीन युवकों ने नहाने की इच्छा जताई और बांध में नहाने उतर गए।इसी दौरान युवकों को गहराई का पता नही चला और तीनों की डूबने से मौत हो गई।

वहीं चौथे साथी ने तीनों युवकों को डूबता देख आसपास के लोगों को आवाज दी। थोड़ी देर बाद घटनास्‍थल पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तीनों युवकों के शव को बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार डूबने वाले मृतकों के नाम भिलाई के एन. मिश्रा, उत्‍तर प्रदेश के अरविंद और नागपुर के अतुल कडू है।

Related posts