गोंदिया: नशे और मौजमस्ती के लिये चोरी, आईफोन 13 सहित ढाई लाख रु. के 10 महंगे मोबाईल जब्त..

533 Views

 

नागपुर रेलवे क्राइम ब्रांच पुलिस की कार्रवाई, गोंदिया आऊटर पर संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया..

 

प्रतिनिधि। 8 जुलाई
गोंदिया। रेलवे स्टेशन गोंदिया की सीमा से दौड़ने वाली यात्री ट्रेनों में घुसकर यात्रियों के महंगे मोबाइल फोन चुराने वाले शातिर चोर को पकड़ने में नागपुर रेलवे की क्राइम ब्रांच टीम को सफलता हाथ लगी है।

नागपुर रेलवे पुलिस अंतर्गत पुलिस टीम को गोंदिया की सीमा अंतर्गत कुछ दिनों से बैग, पर्स, मोबाइल चोरी की घटनाओं में वृद्धि को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों से निर्देश प्राप्त हो रहे थे। इन घटनाओं की रोकथाम और आरोपियों पर शिकंजा कसने नागपुर रेलवे क्राइम ब्रांच टीम लगातार जांच में जुटी हुई थी।

रेलवे क्राइम ब्रांच टीम को 7 जुलाई को जांच पड़ताल के दौरान एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में गोंदिया रेलवे के आऊटर लाइन पर (चंद्रपुर/नागपुर) में हाथ में एक थैली लेकर जाते मिला।

उस युवक को संदिग्ध अवस्था में दिखने पर उसे पकड़कर उससे पूछताछ की गई। उसने अपना नाम साहिल प्रकाश गौर (उम्र 22 वर्ष) निवासी भीमनगर, राधाकृष्ण वार्ड गोंदिया, हाल मुकाम तारपुरी परिजात कॉलोनी, दुर्ग छत्तीसगढ़ बताया।

जब उसके पास के बैग की तलाशी ली तो उसमें अलग अलग कंपनी के महंगे मोबाईल फोन बरामद हुए। मोबाइलों के बारे में पूछने पर आरोपी ने ये मोबाइल गोंदिया से गुजरने वाली यात्री ट्रेनों से चोरी करने की कबूली दी। तथा ये मोबाइल फोन बेचने के इरादे से दुर्ग से गोंदिया आना बताया।

बैग में रखे मोबाइल की जांच करने पर एक मोबाईल ओप्पो कं. मॉडल नं. प्रो1/11 इसकी गोंदिया रेलवे पुलिस में अपराध क्र 106/2023 धारा 379 भादवि मामला दर्ज है। वही एक गोल्डन रंग का आईफोन 13 प्रो, जिसकी किंमत 1 लाख 31 हजार है ये फोन उसने 6 जुलाई 2023 को शिवनाथ एक्सप्रेस से चोरी करने का गुनाह कबूल किया। अन्य मोबाइल फोन नागपुर, भंडारा, गोंदिया की सीमा में चलती ट्रेनों से उड़ाने की जानकारी दी।

उक्त आरोपी गोंदिया शहर में घरफोडी व चोरी के मामलों में लिप्त पाया गया। तथा अब रेलवे सीमा में चोरी कर रहा था। आरोपी ने बताया कि वो चोरी सिर्फ नशे व मौजमस्ती के शौक को पूरा करने के लिए करता था। उसके पास से 10 महंगे अलग अलग कंपनी के मोबाइल फोन जिनकी किंमत तकरीबन 2 लाख, 59 हजार 948 रुपये बताई गई उसे जब्त कर आगे की कार्रवाई हेतु गोंदिया रेलवे पुलिस के सुपुर्द किया गया।

ये कार्रवाई डॉ. अक्षय शिंदे-पोलीस अधीक्षक रेलवे नागपुर, श्रीमती वैशाली शिंदे अपर पोलीस अधीक्षक, लोहमार्ग नागपुर व हेंमत शिंदे उपविभागीय पोलीस अधिकारी, लोहमार्ग नागपुर के मार्गदर्शन में विकास कानपिल्लेवार-पोलीस निरीक्षक, स्था गु.शाखा, के निर्देश पर रेलवे क्राईम ब्रांच के पुलिस उपनिरीक्षक प्रविण भिमटे, पो हवा. महेंद्र मानकर, पो हवा.राजेश पोली, पो.ना. विनोद खोब्रागडे, पो.ना. अविन गजबे, पो शि. चंद्रशेखर मदनकर, पो शि. राहुल यावले, पो.शि. गिरीश राउत, पो.शि. पंकज बांते, चा पो शि. मंगेश तितरमारे ने की।

Related posts