485 Views
प्रतिनिधि।
गोंदिया। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शरदचंद्र पवार साहब ने कल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से सेवानिवृत होने का निर्णय लिया। इस फैसले से गोंदिया जिला एनसीपी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में अच्छी खासी हलचल देखने देखने को मिली.
पक्ष सुप्रीमो श्री पवार के बयान के बाद इसे लेकर आज गोंदिया जिला राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की एक अत्यावश्यक बैठक बुलाई गई। इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि श्री शरद चंद्रजी पवार अपना इस्तीफा वापस ले लें और वे राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर बने रहें। इस बैठक की अध्यक्षता पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन ने की।
राकांपा के संस्थापक अध्यक्ष शरदचंद्रजी पवार ने कल अचानक अध्यक्ष पद से सेवानिवृत्त होने का फैसला किया. निर्णय की घोषणा होते ही राकांपा पार्टी के नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया. गोंदिया जिला एनसीपी जिलाध्यक्ष गंगाधर परशुरामकर ने इस फैसले पर मायूसी प्रकट कर तत्काल पक्ष की बैठक के लिए आवश्यक बैठक बुलाई गई।
पूर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन की अध्यक्षता में हुई पार्टी की बैठक में सभी कार्यकर्ता चाहते है कि माननीय श्री शरद चंद्र जी पवार पक्ष के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहें। तदनुसार, श्री पवार द्वारा लिए गए निर्णय के बाद की स्थिति को देखते हुए, यह तय किया गया कि उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में रहना चाहिए और एक निवेदन प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल को भेजा गया।
मुख्य रूप से सर्वश्री राजेंद्र जैन, गंगाधर परशुरामकर, सुरेश हर्षे, राजलक्ष्मी तुरकर, पूजा सेठ, विशाल शेंडे, बालकृष्ण पटले, किशोर तरोने, केवल बघेले, लोकपाल गहाणे, यशवंत परशूरामकर, अविनाश काशिवार, प्रभाकर दोनोडे, रफिक खान, प्रेमकुमार रहांगडाले, किरणं कुमार पारधी, शंकरलाल टेंभरे, विनीत सहारे, सचिन शेडे, राजकुमार जैन, अखिलेश सेठ, मयूर दरबार, सय्यद इकबाल, मोहन पटले, हेमकृष्ण संग्रामे, टी एम पटले, राजेश तुरकर, पन्नालाल डहारे, योगेश नाकाडे, चंद्रकुमार चुटे, एकनाथ वहिले, सुनील पटले, शैलेश वासनिक, दानिश साखरे, नागो बन्सोड, निप्पल बरय्या, आरजू मेश्राम, तुषार ऊके, किशोर ब्राह्मणकर, विनोद चुटे, धनेश्वर तिरेले, यादोराव तरोणे, लक्ष्मण नागपुरे, कांतीकुमार बागडे, विजय रंहागडाले, दीपक कनोजे, रौनक ठाकूर, वामन गेडाम, शरद मिश्रा, कपिल बावनथडे, कुणाल बावनथडे, अरमान जयस्वाल, दर्पण वानखेडे, गौरव शेंडे, नरेंद्र बेलगे सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।