बौद्ध सामूहिक विवाह में 12 जोड़े हुए विवाहबद्ध, सामूहिक विवाह आज के समय में सभी समाज के लिए आवश्यक – जिलाधिकारी चिन्मय गौतमारे

240 Views

गोंदिया। बौद्ध सामूहिक विवाह समारोह प्रथम वर्ष का आयोजन डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर संस्कृतिक भवन मरारटोली में भीमघाट स्मारक समिति गोंदिया व विश्व भूषण भारत रत्न डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर सार्वजनिक जयंती उत्सव समिति के संयुक्त तत्वधान में आयोजित किया गया। जिसमें 12 जोड़े परीनय में बंधे। इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित गोंदिया के जिलाधिकारी चिन्मय गौतमारे ने अपने संबोधन में कहा कि सामूहिक विवाह आज के वर्तमान समय में सभी समाज के लिए आवश्यक है, जिसमें सामाजिक एकता को बल मिलता है।

गौरतलब है कि भीमघाट स्मारक समिति गोंदिया व विश्व भूषण भारत रत्न डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर सार्वजनिक जयंती उत्सव समिति द्वारा 1 मई 2023 को पहला बौद्ध सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया । सामूहिक विवाह के प्रथम अध्यक्ष घनश्याम पानतवने ने की अध्यक्षता में संपन्न हुआ तथा समाज के 12 जोड़े परिणय मैं बंधे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सामूहिक विवाह समिति के अध्यक्ष घनश्याम पानतवने,प्रमुख अतिथि के रूप में जिलाधिकारी चिन्मय गोतमारे, नगर परिषद मुख्य अधिकारी व प्रशासक करणकुमार चौहान, समाज कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त विनोद मोहतुरे उपस्थित थे।

इस अवसर पर प्रमुख अतिथि जिलाधिकारी चिन्मय गोतमारे ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में सामूहिक विवाह सभी समाज के लिए आवश्यक है जिसमें सामाजिक एकता को बल मिलता है। तथा उपरोक्त कार्यक्रम का भव्य आयोजन करने के लिए आयोजन समिति का अभिनंदन करने के साथ ही नवयुगलों को उनके भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।

समिति व कार्यक्रम के अध्यक्ष घनश्याम पानतवने ने अपने संबोधन में कहा कि भिमघाट स्मारक समिति व डॉ बाबासाहेब आंबेडकर सार्वजनिक जयंती उत्सव समिति के माध्यम से विभिन्न सामाजिक कार्यों के दौरान यह देखने में आया कि समाज के दुर्बल घटकों को अपने बच्चों के विवाह के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है तथा उन्हें शादी के लिए पैसों की कमी के चलते के लिए कर्ज लेना पड़ता है। इसलिए समाज के सक्षम लोगों के सहयोग से दुर्बल घटक को सहयोग हेतु 4 माह पूर्व सामूहिक विवाह करने का निर्णय लिया गया था। जिसमें प्रथम वर्ष 12 जोड़ों की शादी इस आयोजन में हो रही है। तथा भविष्य में इसे और भव्य रूप से बड़े रूप से करने के साथ ही गोंदिया जिले के साथ आसपास के जिलों में भी समिति द्वारा इसका प्रचार प्रसार कर दिसंबर माह में परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा तथा उपरोक्त आयोजन में सहयोग देने वाले सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

मुख्य अधिकारी करण चौहान ने सभी नव युगलों को शुभकामनाएं देकर उनके भावी उज्जवल भविष्य के लिए बधाई दी।

कार्यक्रम के शुभारंभ में उपस्थित अतिथियों के हस्ते भगवान गौतम बुद्ध वह डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर के तेलचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन किया गया तथा 12 जोड़ों को समिति के अध्यक्ष घनश्याम पानतवने की ओर से प्रत्येक जोड़ों को 1रुपए की जीवन आवश्यक वस्तुएं उपहार स्वरूप भेंट की गई।

साथ ही इस अवसर पर अन्य प्रमुख उपस्थिति के रूप में उप विभागीय अभियंता सिंचाई विभाग चंद्रकांत डोंगरे, उपविभागीय अभियंता सार्वजनिक बांधकाम गोंदिया सुनील बढ़गे, पूर्व अध्यक्ष डॉ बाबासाहेब आंबेडकर सार्वजनिक जयंती सतीश बंसोड़ ,प्रदीप ठवरे, गज्जू नागदवने, सुनील भालेराव, विकास सेन्डे ,अजय चौरे, महेंद्र मेश्राम, सुशीला भालेराव, दिनेश रंगारी, सुरेंद्र खोब्रागडे, एबी बोरकर, प्रशांत मेश्राम ,डॉक्टर राजेंद्र वैद्य, डॉक्टर सनम देशभ्रतार, डॉक्टर योगेश सोनारे, डॉक्टर मोहित गजभिए, विजय रगड़े, विनीत सहारे, अशोक बेलेकर , जितेंद्र बंटी पंचबुद्धे उपस्थित थे।

आयोजित कार्यक्रम में भीम घाट स्मारक समिति के अध्यक्ष श्याम चौरे, उपाध्यक्ष राजा बंसोड़ , रंजना मेश्राम, किशोर मेश्राम, रोशन जंभुलकर, महेंद्र मेश्राम ,कुंदन चौरे, सुनील जाभुड़कर, वनिता बंसोड़ तथा सार्वजनिक उत्सव समिति के अध्यक्ष अमित भालेराव, विलास राउत ,श्याम चौरे, हर्षपाल रंगारी, रविकांत कोटंगले, मिलिंद गणवीर, प्रफुल्ल भालेराव, सुनील मेश्राम, बसंत गणवीर, प्रवीण बोरकर, रवि भालाधरे, अनिल डोंगरे, जितेंद्र सतीसेवक, अमर राउत , आकाश ने विशेष सहयोग दिया साथ ही अन्य सहायक सदस्यों ने भी अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान किया।

कार्यक्रम का संचालन श्याम चौरे वह कार्यक्रम की प्रस्तावना अमित भालेराव ने रखी सामूहिक विवाह के अवसर पर हजारों की संख्या में लोगो ने उपस्थित होकर वर वधू को आशीर्वाद दिया।

Related posts