5 अप्रैल से 9 अप्रैल तक शिवहरे डटे रहे अयोध्या में, महाआरती और रामलला के दर्शन किये..
प्रतिनिधि। (13 अप्रैल)
गोंदिया। महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे रविवार को रामलला का दर्शन करने अयोध्या पहुंचे. उनके साथ महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे। इस दौरान गोंदिया जिला शिवसेना प्रमुख मुकेश शिवहरे मुख्यमंत्री श्री शिंदे के स्वागत हेतु अयोध्या के हेलीपेड पर उपस्थित रहे। इस दौरान पूर्व विदर्भ संपर्क प्रमुख किरण पांडव जी की उपस्थिति प्रमुखता से रही।
![]()
विशेष है कि जिला प्रमुख मुकेश शिवहरे विगत 5 अप्रैल से अयोध्या में डटे हुए थे। मुख्यमंत्री के राम लला के दर्शन हेतु आगमन को लेकर लखनऊ से लेकर रामजन्म भूमि क्षेत्र अयोध्या तक सीएम के स्वागतार्थ श्री शिवहरे द्वारा लगाई गई होर्डिंग्स, बैनर छायी रही।
![]()
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के रामलला के दर्शन दौरान श्री शिवहरे की उपस्थिति रही। उन्होंने रामलला के दर्शन कर महा आरती का भी लाभ उठाया।
![]()
श्री शिवहरे ने हनुमान गड़ी के महंत श्री राजू महंत से भेंट कर आशीर्वाद ग्रहण किया। शिवसेना पूर्व विदर्भ संपर्क प्रमुख श्री किरण पांडव के नेतृत्व में करीब दो-ढाई हजार शिवसैनिकों ने अयोध्या पहुँचकर रामलला के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त किया। मुख्यमंत्री के आगमन पर शिवसैनिकों ने सीएम व डिप्टी सीएम दोनों का जोरदार स्वागत किया।
