534 Views
क्राइम न्यूज। 24 मार्च
गोंदिया। कोई नोटो को लिक्विड में डुबाकर तीन गुना बनाकर देने का झांसा देकर फ़्रॉड कर रहा है तो कोई पाउडर से सोना-चांदी चमकाने के बहाने जेवरातों पर ही हाथ साफ कर रहा है। जिले में एक महिला से दो अज्ञात लोगों ने 44 हजार रुपये मूल्य के सोने चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए।
ये मामला जिले के नवेगावबाँध पुलिस थाना क्षेत्र का है। यहां घर में अकेली एक 54 वर्षीय महिला को दो अज्ञात लोगों ने जाल में फांसकर उससे धोखाधड़ी की। आरोपी महिला के घर उजाला पाउडर कंपनी के लोग बनकर आये।
आरोपी ने महिला से कहा, हम उजाला कंपनी से पाउडर बेचने आये है। आपके पास तांबे की, चांदी की, सोने की जो भी वस्तु हो हम उसे इस पाउडर से चमकाकर नया जैसा दे देंगे। महिला उनके विश्वास में आकर घर से 3 ग्राम सोने का मैडल (किंमत 12 हजार रु.), 5 ग्राम वजनी सोने के 10 नग गहु मनी (किंमत 20 हजार रु.), 3 ग्राम बारीक सोने की मनी (12हजार) ऐसा कुल 11 ग्राम सोना जिसकी किंमत करीब 44 हजार है उसे साफ करने के बहाने ले उड़े।
महिला की शिकायत पर नवेगावबाँध पुलिस ने भादवि की धारा 420, 34 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।