गोंदिया में ऑरेंज अलर्ट: 17 को भारी बारिश की संभावना

3,569 Views

 

गोंदिया : मौसम विज्ञान विभाग ने 16 से 19 मार्च (चार दिन) तक नागपुर क्षेत्र में तूफानी हवा, ओलावृष्टि और बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार 17 मार्च को गोंदिया जिले में भारी बारिश की संभावना जताई है. 16 और 17 मार्च को विदर्भ के तीन नागपुर, चंद्रपुर एवं गढ़चिरोली जिले में आरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

संभागीय आयुक्त विजयालक्ष्मी बिदरी एवं गोंदिया जिलाधिकारी चिन्मय गोतमारे ने ओलावृष्टि एवं बारिश से होने वाले मानवीय तथा आर्थिक नुकसान से बचने के लिए नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है.

मौसम विभाग ने 17 मार्च को भारी बारिश की संभावना जताई है. ओलावृष्टि के साथ होने वाली तेज बारिश से कृषि फसलों और फलों को नुकसान की संभावना है. शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के कच्चे, टीन की चादरों से बने घरों को नुकसान होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए सतर्क रहने की सूचना दी गई है. जन-धन हानि पर रोकथाम के लिए राजस्व विभाग ने जिला प्रशासन को उपाय योजना करने के निर्देश दिए हैं.

Related posts