गोंदिया: डकैती की ताक में बैठे 4 आरोपियों को दबोचा पुलिस ने, 2 फरार

1,210 Views

 

बालाघाट टी-पॉइंट के समीप बायपास रोड पर तड़के 3.30 पर हुई पुलिस की कार्रवाई

हकीक़त रिपोर्टर।
गोंदिया। 25 अक्टूबर के रात्रि गस्त कर रही गोंदिया ग्रामीण पुलिस ने चलते वाहनों पर निगरानी कर डकैती की फिराक में हथियारों के साथ बैठे 6 आरोपियो में 4 को धर दबोचा, वही 2 पुलिस गाड़ी देखते ही फरार हो गए। ये वारदात 25 अक्टूबर के रात्रि तड़के 3.30 को घटित होने का मामला प्रकाश में आया है।
    घटना के संदर्भ में पुलिस से जानकारी मिली कि 25 अक्टूबर के रात्रि में गोंदिया ग्रामीण थाने की पुलिस रात्रि पेट्रोलिंग कर रही थी, तभी उन्हें गोपनीय जानकारी मिली कि, बालाघाट टी-पॉइंट की ओर जाने वाले बायपास रोड पर पुल के समीप 6 संदिग्ध लोग रोड के बाजू खड़े होकर वाहनों की निगरानी कर रहे हैं।
  खबर मिलते ही पुलिस गस्त टीम घटना स्थल पर रवाना हुई और मौके पर जा पहुँची। पुलिस गाड़ी को आते देख डकैती करने की ताक में बैठे 6 आरोपियों में दो आरोपी बाइक से फरार हो गए। वही पुलिस टीम ने 4 को पकड़ लिया। इन आरोपियों के पास से 12 इंच लंबी लोहे की धारदार नोकदार सलाख, लोहे की टॉमी, स्क्रू ड्राइवर, मिर्ची पैकेट जैसे हमले करने के हथियार के साथ मिले। इनके अलावा एक बाइक जो बिना कागजात की व सिगरेट और गुटखा सहित करीब 71 हजार 215 रुपये किंमत का माल बरामद हुआ।
    इस माल के बारे में पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा समाधान कारक जवाब नही दिया। ये माल चोरी का होने तथा डकैती के इरादे से खड़े होने पर फिर्यादि पोहवा/437 बालाजी कोकोडे 53, पुलिस स्टेशन गोंदिया ग्रामीण की शिकायत पर पुलिस ने धारा 399, 402 भादवि, सह कलम महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम धारा 124, सह कलम भारतीय हथियार कानून की धारा 4, 25 के तहत मामला दर्ज कर इस मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक सडमेक कर रहे है।

Related posts