गोंदिया: सरकारी राशन दुकान से गरीबों के अनाज की कालाबाजारी करते धरे गए आरोपी

952 Views

 

सरकारी अनाज, वाहन सहित 2,20,000 का माल जब्त..

हकीक़त रिपोर्टर।
गोंदिया। गरीबों के जीवन निर्वाह का मुख्य अंश कहे जाने वाले सरकारी राशन दुकानो से गरीबों का अनाज चोरी कर उसे ऊंचे दामों में व्यापारियों को बेचे जाने के अनेक मामले आये दिन सामने आते रहे है। वही धान खरीदी केंद्रों से सरकारी अनाज की अफरातफरी भी बडे पैमाने में बढ़ रही है। जिससे उनके लाईसेंस भी रद्द किए जा चुके है। अभी तिरोड़ा थाने में सरकारी अनाज की कालाबाजरी करने का मामला प्रकाश में आया है।
   फिर्यादि जीवन उद्दल राठोड़ उम्र 35, निवासी तहसील कार्यालय तिरोड़ा की शिकायत के अनुसार 23 अक्टूबर के सुबह 7 के दौरान आरोपियों ने सांठगांठ कर भिमाई महिला बचत गट के सरकारी राशन दुकान में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत वितरित करने आये चावल में 15 कट्टे चावल (प्रति नग भार 50 किग्रा)किंमत 20 हजार को एक मिनीडोर क्र एमएच 35 ए जे 1761 किंमत 2 लाख में भरते पाए जाने पर कार्रवाई की।
   तिरोड़ा थाने में मामला दर्ज करने पर पुलिस ने इस मामले में धारा 3 व 7 जीवनावश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की सह कलम, 34 भादवि कार्रवाई कर आगे की जांच पुलिस निरीक्षक उद्धव डमाले कर रहे है।

Related posts