605 Views
क्राइम रिपोर्टर।
गोंदिया। घर की मवेशियों के चारा-पानी हेतु एक परचून की दुकान से लाई गई खुराक खाने से 2 गाय एवं 1 बकरी की मौत होने का मामला गोरेगाँव थाने में दर्ज शिकायत के आधार पर सामने आया है। बताया गया कि इस खुराक से 1 भैस और 3 बैल की हालात भी बिगड़ी है।
ये घटना 22 फरवरी 2023 के दोपहर की गोरेगाँव थाना क्षेत्र के चिचगाव की बताई गई। घटना के दिन फिर्यादि देवचंद उर्फ देवा दसाराम कटरे (उम्र 49 वर्ष), निवासी चिचगाव आरोपी के किराना दुकान में जाकर 5 किलो उड़दा खंडा व 5 किलो सरकी खल्ली (ढेप) खरीदी कर घर पर गाय, भैस, बकरी को खाने दिया। खुराक खाने ले बाद 1 बकरी, 2 गाय की मौत हो गई, जबकि 1 भैस और 3 बैल की हालात बिगड़ गई।
आरोपी के किराना दुकान से लाई गई खुराक से मवेशियों को विषबाधा होकर उससे मौत होने के मामले पर फिर्यादि की रिपोर्ट पर गोरेगाँव थाना पुलिस ने भादवि की धारा 429 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।