गोंदिया: 19 फरवरी को क्षत्रिय मराठा कलार समाज का विवाह योग्य युवक- युवती परिचय सम्मेलन

1,082 Views
प्रतिनिधि।
गोंदिया। क्षत्रिय मराठा कलार समाज गोंदिया जिल्हा की ओर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विवाह योग्य युवक-युवतियो का परिचय सम्मेलन दिनांक 19 फरवरी 2023 को सुबह 10 बजे क्षत्रिय मराठा कलार समाज भवन एवं लॉन सोहम आश्रम के बाजू में, बाजपेई वार्ड, श्रीनगर गोंदिया में आयोजित किया गया है।
इस परिचय सम्मेलन का उदघाटन बेनीप्रसाद डोहरे ( पूर्व सचिव, क्ष.म.क.स महासंघ, नागपूर ) इनके शुभहस्ते व विधायक विनोद अग्रवाल (विधानसभा क्षेत्र गोंदिया) इनके विशेष आतिथ्य में होने जा रहा है. कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में दामोदर दियेवार नागपूर इनकी उपस्थिती रहेगीं.
इस वर्ष का परिचय सम्मेलन पुरानी पारंपरिक पध्दती से हट कर नये तंत्रज्ञान का उपयोग करके नियोजित है.
कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि के रूप में नोहरसिंह डोहरे, बालाघाट, श्रीमती इति धुवे, अध्यक्ष, क्ष.म.क.स. (छ.ग.), बालाराम शाहू, (बैतूल), मुन्नालाल शाहू (बैतूल ), गर्जेन्द्र कावडे, अध्यक्ष माजी सैनिक बहुउददेशिय संस्था, गोंदिया तथा हुपराज जमईवार, उपसभापति पंचायत समिती तिरोडा उपस्थित रहेंगे.
इस कार्यक्रम को यशस्वी बनाने के लिये विवाह योग्य नवयुवक-युवती ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में पंजीयन करने का आवाहन क्षत्रिय मराठा कलार समाज गोंदिया जिल्हा के अध्यक्ष विनायक हेमराज गजघाट व सचिव डॉ.वेदप्रकाश माधवराव चौरागडे व समस्त कार्यकारिणी व महिला कार्यकारिणी, नवयुवक कार्यकारिणी ने किया है.

Related posts