गोंदिया: 16 को साईंधाम गर्रा खुर्द में भव्य अंतर्राज्यीय निःशुल्क महाआरोग्य शिविर, भारत के सुप्रसिद्ध 32 डॉक्टरों की टीम करेंगी जांच…

320 Views

 

32 नर्सेस व स्थानीय डॉक्टर/नर्स भी रहेंगे मौजूद, 10 लाख से अधिक मूल्य की दवाइयों का होंगा निशुल्क वितरण..

 

प्रतिनिधि। (12फरवरी)
गोंदिया। तहसील के रावनवाड़ी समीप गर्रा खुर्द स्थित साँईधाम में आगामी 16 फरवरी 2023 को भव्य अंतर्राज्यीय निःशुल्क महाआरोग्य शिविर का आयोजन संस्था द्वारा किया जा रहा है।

संस्था अध्यक्ष एड. वीरेंद्र जायसवाल ने बताया कि, इस महा स्वास्थ्य शिविर में भारत देश के ख्यातिनाम 32 डॉक्टर एवं 32 नर्सो की उपस्थिति रहेगी जो इस महा शिविर में सभी प्रकार के बीमारियों की निशुल्क जांच कर दवाइयों का वितरण करेंगी।

उन्होंने कहा, इस महा स्वास्थ्य शिविर में स्थानीय डॉक्टर और नर्सो की सेवाएं भी ली जाएगी। 10 लाख रुपये मूल्य से अधिक की दवाइयां रखी जायेगी जिसका करीब 10 हजार से ज्यादा लोग लाभ उठाएंगे।

महाशिविर का उद्घाटन क्षेत्र के पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के हस्ते सुबह 10 बजे होगा, जिसमें प्रमुखता से राईस मिलर्स असोसिएशन के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, सचिव महेश अग्रवाल, भाजपा नेता शंभुशरणसिंह ठाकुर, राजेश चतुर सीए, अशोक इटानकर एवं पूर्व नगर सेवक बंटी पंचबुध्दे विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे ।

इस पुरे कार्यक्रम का संयोजन मोनू राठोड व गंगारामजी बावनकर (बड़ेवाले), श्रेयस खोब्रागडे, राहुल दरवडे, शोभेलाल भोयर, निशिकांत बंसोड (नागो सरकार) सहित सांइधाम गर्रा खुर्द के तमाम स्वयंसेवकों द्वारा किया जा रहा है।

साईंधाम गर्रा खुर्द के संस्था अध्यक्ष एड. वीरेन्द्र जायसवाल ने आम जनता से इस शानदार महा शिविर में उपस्थित होकर निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा का लाभ उठाने की अपील की है।

Related posts