डिप्टी सीएम फडणवीस ने गोंदिया पुलिस को दी 45 बाइक की सौगात.. डायल 112 पर दौड़ेगी

1,738 Views
प्रतिनिधि।
गोंदिया। 9 फरवरी को गोंदिया दौरे के दौरान राज्य के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पुलिस विभाग को 45 मोटर साइकिल की सौगात देकर हरी झंडी दिखाई।
समय की व्यस्तता के चलते ये कार्यक्रम गोंदिया के बिरसी एयरपोर्ट पर किया गया। पुलिस विभाग को ये मोटर साइकिल विभाग की मांग अनुसार जिला नियोजन समिति के फंड से उपलब्ध कराई गई, जिसका हस्तांतरण उपमुख्यमंत्री श्री फडणवीस के हस्ते बिरसी एयरपोर्ट में किया।
इनमें 37 बाइक डायल 112 हेतु व 8 बाइक पुलिस स्टेशन के कार्य हेतु प्रयोग में लायी जाएगी।
इस कार्यक्रम के दौरान सांसद प्रफुल पटेल, विधायक विनोद अग्रवाल, पूर्व विधायक डॉ. परिणय फुके, विधायक विजय रहांगडाले, जिप अध्यक्ष पंकज रहांगडाले, पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगळे, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर, जिप सीईओ अनिल पाटील आदि प्रमुखता से उपस्थित थे।

Related posts