10 जून को राज्यसभा की 57 सीटों के लिए चुनाव, चुनाव कार्यक्रम जारी..

868 Views

 

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, प्रफुल्ल पटेल, पी. चिदंबरम सहित महाराष्ट्र में 6 सांसदों का 4 जुलाई को हो रहा कार्यकाल समाप्त..

सवांददाता।
नई दिल्‍ली. राज्‍य सभा की रिक्‍त हो रही 15 राज्यो की 57 सीटों पर 10 जून को चुनाव कार्यक्रम चुनाव आयोग द्वारा जारी किया गया है। इनमें सबसे ज्‍यादा सीटें उत्‍तर प्रदेश से 11, महाराष्‍ट्र और तमिलनाडु से 6-6, बिहार से 5 और राजस्‍थान और कर्नाटक से 4-4 सीटें शामिल हैं. एवं 21 सीट अन्य राज्यों से।

चुनाव आयोग के अनुसार रिक्त हो रही राज्यसभा की 57 सीटों पर चुनाव की अधिसूचना 24 मई को जारी होगी. इसके नामांकन की आखिरी तारीख 31 मई होगी. नॉमिनेशन की स्क्रूटनी की तारीख 1जून और नाम वापस लेने के लिए 3 जून अंतिम तारीख होगी. सभी 57 सीटों पर 10 जून को सुबह 9 बजे से 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे. 10 जून को ही वोटों की गिनती शाम 5 बजे होगी.

महाराष्ट्र में राज्यसभा की 6 सीटों के लिए चुनाव होने जा रहे है। इनमें चुनाव आयोग द्वारा जारी सूचना के आधार पर राज्यसभा सांसदों में केंद्रीय मंत्री पियुष गोयल, पी.चिदंबरम, प्रफुल्ल पटेल, डॉ. विकास महात्मे, संजय राऊत व डॉ. विनय सहस्त्रबुध्दे का समावेश है। इनका कार्यकाल 4 जुलाई को समाप्त हो रहा है।

Related posts