गोंदिया: नांव पलटने से 2 महिला मजदूरों की मौत, चिचगड़ के समीप गाढ़वी नदी में हुआ हादसा..

745 Views
ह.टा.न्यूज। 29 मार्च

गोंदिया: – जिले के देवरी तालुका के चिचगड अपर तहसील कार्यालय क्षेत्र में घांनोडी गांव के पास गाढ़वी नदी में दो महिला मजदूर के डूबने से मौत हो गईं। ये घटना सोमवार 28 मार्च की बताई गई है।

जानकारी अनुसार घानोडी गांव के कुछ पुरुष और महिलाएं मजदूरी कर नाव पर बैठे थे. नाव में करीब 7 से 8 लोग सवार थे. नाव का असंतुलन बिगड़ने से नाव पलट गई, जिसमें रेखा विजय वढ़ाई (30) और मनीषा दीनू गुरनुले (31) की डूबने से मौत हो गई।
बताया गया कि जिन लोगो को तैरना आता था वो बच निकलने में सफल हुए, जबकि रेखा व मनीषा को तैरना न आने से उनकी जान चले गई।
इस घटना की देर रात चिचगढ़ पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची। दोनों महिलाओं को नदी से बाहर निकाला गया। उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Related posts