855 Views
क्राइम न्यूज।
गोंदिया। 9 फरवरी के दोपहर 2 बजे जब फिर्यादि मुनेश्वर नामदेव लुटे (22) निवासी प्रतापगढ़ जब अर्जुनी मोरगाँव से बाइक में सवार होकर प्रतापगढ़ जंगल के कच्चे रास्ते से जा रहा था, तब दो अज्ञात आरोपियों ने उसे खैरी जंगल रास्ते में रोककर उसकी लात बुक्को से मारपीट की थी एवं चाकू की धाक दिखाकर उसके पेंट से जबरन पॉकेट निकालकर उसमें रखें 4500 रुपये छीन लिए थे। इतना ही नही चिल्लाने, चीखने पर जान से मारने की धमकी दी थी।
इस घटना के बाद फिर्यादि जैसे तैसे अपने घर प्रतापगढ़ पहुँचा, अगले दिन उसने इस घटना की शिकायत अर्जुनी मोरगाँव थाने में दर्ज कराई। पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत सूर्यवंशी ने घटना की गंभीरता को देख इस मामले पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 394, 342, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया व आरोपियों की पकड़ हेतु सहायक पुलिस निरीक्षक सोमनाथ कदम, संभाजी तागड़ ने जांच शुरू कर अर्जुनी मोरगाँव से आरोपी बलजीतसिंग सुरजसिंग भोंड 27, राकेश नामदेव सहारे निवासी अर्जुनी मोरगाँव को गिरफ्तार किया।
इन दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर 14 फरवरी तक पुलिस कस्टडी में लिया गया है। जिनसे और पूछताछ की जाएंगी।
ये कार्रवाई एसपी गोंदिया विश्व पानसरे, एसडीपीओ देवरी विजय भिसे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत सूर्यवंशी, सहायक पुलिस निरीक्षक सोमनाथ कदम, सहायक पुलिस निरीक्षक संभाजी तागड़ एवं पुलिस कर्मियों ने की।