1,066 Views
गोंदिया के दवनिवाड़ा थाना क्षेत्र के बघोली का मामला, 26 तक पीसीआर..
क्राइम रिपोर्टर। 24 नवंबर
गोंदिया। 20-21 नवंबर की रात घर में सोते पति, पत्नी और बच्चे में से सिर्फ पति पर किये गए प्रहार से उसकी मौत हो गई थी। इस मामले पर जिले के दवनिवाड़ा पुलिस थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 302, 34 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस टीम ने जांच शुरू की थी, जिसमें पुलिस ने मृतक की पत्नी और पड़ोस के एक युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इस हत्या के मामले से पर्दा उठाते हुए जांच में पाया कि, मृतक मुनेश्वर उर्फ मुन्ना शेषराम पारधी उम्र 35 वर्ष की पत्नी सौ. शारदा मुनेश्वर पारधी उम्र 30 का पड़ोस में रहने वाले कुणाल मनोहर पटले उम्र 22 वर्ष के साथ अनैतिक सम्बन्ध थे। इस अनैतिक सम्बंध को लेकर मृतक मुनेश्वर को खबर थी। इस मामले पर मृतक की पत्नी द्वारा कुणाल पर इसके पूर्व विनयभंग का मामला भी दवनिवाड़ा थाना में दर्ज किया गया था।
कुणाल और मृतक की पत्नी के बीच अनैतिक सम्बंध के बीच आ रहे मृतक मुनेश्वर को रास्ते से हटाने दोनों आरोपियों ने योजना बनाई तथा, 20-21 नवम्बर की रात 3.30 बजे सोई अवस्था में मृतक मुनेश्वर के सर पर टँगया (कुल्हाड़ी) से प्रहार कर हत्या कर दी।
मृतक की पत्नी ने इस घटना को अंजाम देने के बाद अपने रिश्तेदार व फिर्यादि प्रदीप बाबूलाल बघेले को फोन कर बुलाया। वो सभी उसके घर आये, मृतक के सर पर वार थे और वो खून से लथपथ था। फिर्यादि ने डॉक्टर को जांच हेतु बुलाया, जिसमें डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया। मृतक की पत्नी इस मामले को दूसरी दिशा में ले जाने की कोशिश करती रही, पर पुलिस ने जांच में सही दिशा में कार्य कर दोनों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस कस्टडी मांगी, जिस पर न्यायालय ने 26 नवम्बर तक पीसीआर में भेजा है।
इस मामले पर पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे के मार्गदर्शन में एसडीपीओ तिरोडा नितिन यादव, स्थानीय अपराध शाखा गोंदिया, पुलिस निरीक्षक दवनिवाड़ा भोसले सहित टीम ने कार्रवाई की।