गोंदिया के जलाशय हुए लबालब: पूजारीटोला 12, कालीसरार 4 व धापेवाड़ा के 5 गेट खोले गए..

408 Views

 

बाघ और वैनगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने की संभावना..

प्रतिनिधि।
गोंदिया। निरन्तर जारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर आ गए है। जलाशयों का जलस्तर क्षमता से अधिक बढ़ने पर उनका पानी छोड़ा जा रहा है जिससे नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है। वैनगंगा और बाघ नदी में जल का स्तर बढ़ने से जिला प्रशासन व जिला आपदा विभाग ने नदी किनारे गाँव वासियों को सावधानी बरतने की चेतावनी दी है।

 

आज 20 सितंबर को गोंदिया जिले के पूजारीटोला जलाशय का जलस्तर पूर्ण क्षमता में भरे जाने पर बांध को नियंत्रित रखने 12 गेट 0.90 मीटर यानी 3 फुट ऊंचाई पर खोले गए है, जिससे 880.65 क्युमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है। इसी तरह कालीसरार जलाशय के 4 गेट 1 फुट (111.20 क्युमेक्स), एवं धापेवाड़ा जलाशय के 5 गेट 1.30 मीटर तक खोले गए है, जिसमे से 648.95 क्युमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है।

आपदा प्रबन्धन विभाग ने अलर्ट जारी कर कहा कि जलाशयों से पानी छोड़े जाने के कारण नदियों का जलस्तर और अधिक बढ़ने की संभावना है। इसलिए देवरी, सालेकसा, आमगांव, तिरोडा एवं गोंदिया तहसील में नदी किनारे के गाँव के नागरिकों को सावधानी बरतते हुए सतर्क रहना चाहिए।

मदद हेतु जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण व अन्य नियंत्रण कक्ष द्वारा सम्पर्क हेतु नम्बर जारी किए गए है।

जिलाधिकारी कार्यालय, गोंदिया
टोल फ्री क्र. 1077
संपर्क:- 07182- 230196
मोबाईल9404991599
(whatsapp)

बाढ़ नियंत्रण अधिकारी
मो. क्र. 9049026001 (whatsapp)

जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष, गोंदिया
टोल फ्री क्र. 100
संपर्क:-07182-236100
मोबाईल :9130030548 /9130030549(whatsapp)

Related posts