गोंदिया: नागरतन बंसोड़ और सतीश पारधी का राकांपा प्रवेश, पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने पक्ष दुप्पटा पहनाकर दी बधाई..

447 Views
प्रतिनिधि। 24 अगस्त
गोंदिया। कांग्रेस पार्टी में सोशल मीडिया के पद पर रहे युवा सामाजिक कार्यकर्ता नागरतन बंसोड़ एवं पत्रकारिता से जुड़े वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सतीश पारधी ने 23 अगस्त को सांसद प्रफुल पटेल के नेतृत्व में किये जा रहे कार्यो पर विश्वास व्यक्त कर तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से प्रेरित होकर एनसीपी में प्रवेश किया।
राष्ट्रवादी कांग्रेस भवन में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन के हस्ते पक्ष का दुप्पटा व पुष्प गुच्छ देकर उनका पक्ष प्रवेश कराया गया एवं पक्ष की विचारधारा से जुड़ने पर बधाई दी गई।
इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन, रफीक खान, नानु मुदलियार, राजु एन जैन, सुनील पटले, शैलेश वासनिक, एकनाथ वहिले, संजीव राय, कृष्णा भांडारकर, कपील बावनथडे, कुणाल बावनथडे, रौनक ठाकुर, नरेंद्र बेलगे, आरिफ पठाण, राजेश तायवाडे व अन्य उपस्थित थे ।

Related posts