गोंदिया: कुड़वा में हाफ मर्डर, लड़ाई की खुन्नस रख पेट में घोंप दिया चाकू..

248 Views
रिपोर्टर। 12 जुलाई
गोंदिया। शहर के रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुड़वा में 3 आरोपियों ने मिलकर एक युवक के पेट में चाकू मारकर उसकी हत्या करने का प्रयास किया। रामनगर पुलिस ने जख्मी युवक के बयान व डॉक्टरी परीक्षण रिपोर्ट के आधार पर धारा 307, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार फिर्यादि का आरोपियों के साथ 9 जुलाई को कोई विवाद हुआ था। इस बात की खुन्नस रखकर जब फिर्यादि आकाश राजाराम भोंगाड़े उम्र 25 निवासी कुड़वा 10 जुलाई की रात 10.15 मिनट पर अपने दोस्तों के साथ बैठा था, तब तीनों आरोपी बाइक से वहां आये। आरोपी क्र. 1 और 2 ने फिर्यादि को पकड़ा तथा आरोपी क्र 1 ने अपने पास रखे चाकू को निकालकर फिर्यादि के पेट मे घुसाकर उसकी हत्या करने का प्रयास किया व भाग गए।
इस मामले पर रामनगर थाना पुलिस के सहायक पुलिस निरीक्षक श्री सोने आगे की जांच कर रहे है।

Related posts