गोंदिया: बोगस डॉक्टर ने कर डाली सिर की शस्त्रक्रिया, 21 वर्षीय युवती की मौत

2,581 Views

आरोपी बोगस डॉक्टर साखरीटोला का निवासी, सालेकसा पुलिस ने किया गिरफ्तार..

प्रतिनिधि।
गोंदिया। एक फर्जी डॉक्टर ने रुपयों के लालच के चलते एक 21 वर्षीय युवती के सिर का ऑपरेशन कर उसकी जान लेने का मामला सामने आया है। इस घटना से पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने आरोपी फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के तहत ये मामला जिले के सालेकसा थाना क्षेत्र के साखरीटोला का बताया जा रहा है। आरोपी डॉक्टर समीर रॉय के पास किसी भी तरह का शस्त्रक्रिया लाइसेंस न होते हुए भी इस बोगस डॉक्टर ने सिर्फ 10 हजार लेकर एक 21 वर्षीय युवती के सिर का ऑपरेशन कर उसकी जान से खिलवाड़ किया, जिससे उसकी मौत हो गई।
बताया गया कि मृतक 21 वर्षीय युवती देवरी तहसील के मुरदोली निवासी है। उसके सिर के पिछले हिस्से में एक गांठ थी। इस फर्जी डॉक्टर आरोपी समीर रॉय ने इस गांठ को ठीक कर दूंगा कहकर बिना कोई अनुभव व लाइसेंस के 10 हजार रुपये लेकर उसकी शस्तक्रिया कर डाली।
दूसरे दिन युवती को उल्टियां शुरू हुई। ये उल्टियां गैस की वजह से हो सकती है ऐसा समझ कर नजरंदाज कर दिया। परंतु स्थिति ज्यादा खराब होने पर उसे गोंदिया के निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
इस मामले में शिकायत दर्ज करने पर आरोपी बोगस डॉक्टर के खिलाफ धारा 304, 420, भादवि, आरडब्ल्यू 33, 36 महाराष्ट्र वैद्यकीय अधिनियम 1961 के तहत गिरफ्तार किया गया। इस मामले की जांच सालेकसा थाने के पीएसआई श्री सोरते कर रहे है।

Related posts