406 Views
हक़ीक़त टाइम्स। 08 जून
गोंदिया। आज मंगलवार 08 जून को सूर्य ने मृग नक्षत्र में प्रवेश कर लिया। परंपरा अनुसार आज से बारिश की संभावना देखी जाती है। सुबह की तेज धूप के बाद आज मौसम ने करवट बदल ली है। पूरे आसमान में बदरा का घनघोर साया मंडराया हुआ है।
मौसम विभाग के अनुसार बिजली की चमक के साथ हल्की व मध्यम बारीश की संभावना बनी हुई है। बादलों को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि तेज बारिश कभी भी दस्तक दे सकती है।
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार इस बार अच्छी बारिश के संकेत है। बारिश की स्थिति को देख आपदा विभाग, पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन बारिश पूर्व बाढ़ के हालातों से निपटने, बचाव व राहत हेतु मार्क ड्रिल कर प्रशिक्षण ले रहा है, वही नदी-नालों के तटीय इलाकों में नजर बनाए हुए है।