217 Views
विधायक डॉ. परिणय फुके ने ज्यादा से ज्यादा नागरिको व कार्यकर्ताओं से की रक्तदान हेतु अपील..
प्रतिनिधि। 26 मई
गोंदिया। भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के 64वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भंडारा-गोंदिया विधान परिषद क्षेत्र के विधायक डॉ. परिणय फुके द्वारा भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन कल गोंदिया में किया जा रहा है।
कल 27 मई को भव्यरक्तदान शिविर का आयोजन गोंदिया के गणेशनगर स्थित रानीसती मंदिर परिसर में रखा गया है, जिसकी शुरुआत सुबह 10 बजे होकर शाम 5 बजे तक शिविर कार्यक्रम किया जाएगा। रक्तदान कार्यक्रम हेतु विधायक परिणय फुके टीम द्वारा तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है।
विधायक डॉ. परिणय फुके ने गोंदिया के भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में रक्तदान कर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के इस जन्मदिवस को यादगार बनाने का संकल्प लें।