आमगांव पुलिस कस्टडी के दौरान हुई थी आरोपी राजकुमार अभयकुमार की मौत
संवाददता:-
आमगांव। स्थानीय आमगांव पोलिस स्टेशन में कस्टडी में ही आरोपी मृतक राजकुमार अभयकुमार (30 वर्ष) की 22 मई को मृत्यु हो गई थी। मृतक राजकुमार के परिवार को शासकीय आर्थिक मदत के लिए जिल्हा पोलिस अधिक्षक गोंदिया को पोलिस उप अधीक्षक आमगांव के द्वारा निवेदन दिया गया।
गौरतलब है कि 22 मई को मृतक के परिवार व ग्राम के लोगो ने गुन्हेगार पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए व मृतक के परिवार को न्याय दिया जाए ऐसी मांग नागरिको द्वारा की गई थी। दिनांक 23 मई को मृतक राजकुमार का अंतिम संस्कार कुम्भार टोली में किया गया। मृतक के परिवार में बुजुर्ग पिता व बहन ही है और परिवार की आर्थिक स्तिथि बहोत ही दयनीय है ।
मृतक के परिवार को शासकीय आर्थिक मदत के लिये राज्यसभा सदस्य प्रफुल पटेल, आमगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक सहसराम कोरोटे व पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन को निवेदन दिया गया था। तथा मदद देने के लिए विनंती की गई थी।
मृतक राजकुमार के परिवार में कोई रोजी रोटी कमाने वाला नही होने से उनके परिवार के ऊपर एक बहोत बड़ा संकट निर्माण हो गया है। इस परिस्तिथि में मृतक के परिवार को 10 लाख की आर्थिक मदद जल्द से जल्द करने की विनंती की गई है।
इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल में राकांपा जिल्हाध्यक्ष विजय शिवनकर, पूर्व म्हाडा सभापति नरेश माहेश्वरी, तहशील अध्यक्ष कमल बहेकार, तहशील सचिव संतोष श्रीखंडे, संजय रावत, रवि क्षीरसागर, रमन डेकाटे, महादेव हटवार, प्रकाश राउत, धनलाल मेंढे, सुमित कन्नमवार, स्वप्निल कावड़े उपस्तिथ थे।