प्रतिनिधि। 24 मई
गोंदिया। उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान “यास” के रफ्तार और प्रकोप को देख इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों को रेल विभाग द्वारा रद्द कर दिया गया है। जिन ट्रेनों को कैंसल किया गया है उनमें करीब 30 अप-डाऊन ट्रेनों का समावेश है।
इन ट्रेनों की ट्रैन क्रमांक सहित लिस्ट देखिये:-
02221- पुणे हावड़ा स्पेशल- 24 मई रद्द
02222- हावड़ा-पुणे स्पेशल- 27 मई रद्द
02818- पुणे-हावड़ा स्पेशल- 24 मई रद्द
02767- नांदेड़- सन्तरागाछी स्पेशल- 24 मई रद्द
02768- संतरागाछी- नांदेड़ स्पेशल- 26 मई रद्द
02255- एलटीटी- KYQ स्पेशल- 25 मई रद्द
00113- CSMT- शालिमार स्पेशल- 24, 27 मई रद्द
00114- शालीमार-CSMT स्पेशल- 25,26 मई रद्द
02834- हावड़ा-अहमदाबाद स्पेशल- 25,26 मई रद्द
02833- अहमदाबाद- हावड़ा स्पेशल- 25,29 मई रद्द
02810- हावड़ा-CSMT स्पेशल- 25,26 मई रद्द
02809- CSMT-हावड़ा स्पेशल- 24, 28 मई रद्द
02250- हावड़ा-पुणे स्पेशल – 25, 26 मई रद्द
02279- पुणे- हावड़ा स्पेशल 24, 25 मई रद्द
02906- हावड़ा-ओखा स्पेशल- 25 मई रद्द
02905- ओखा-हावड़ा स्पेशल- 30 मई रद्द
02260- हावड़ा- CSMT स्पेशल- 26 मई रद्द
02259- CSMT- हावड़ा स्पेशल- 25 मई रद्द
02037- पूरी- अहमदाबाद स्पेशल- 24 मई रद्द
02145- एलटीटी- पूरी स्पेशल – 23 मई रद्द
02844- अहमदाबाद-पूरी स्पेशल- 23,24 मई रद्द
08477- पूरी- YNRK स्पेशल – 25,26,27 मई रद्द
08478- YNRK- पूरी स्पेशल- 24,25,26 मई रद्द
02146- पूरी-एलटीटी स्पेशल- 25 मई रद्द
02828- HSP-पूरी स्पेशल- 25 मई रद्द
02843- पूरी- अहमदाबाद स्पेशल- 25, 27 मई रद्द
02038- अहमदाबाद- पूरी स्पेशल- 25 मई
02093- पूरी- जोधपुर स्पेशल – 26 मई रद्द
08405- पूरी- अहमदाबाद स्पेशल- 26 मई रद्द रहेगी।
इसके अलावा विद्युत कार्य के चलते गोंदिया से मुंबई के लिए चलने वाली यात्री गाड़ी क्रमांक 02106 गोंदिया-मुम्बई स्पेशल एक्सप्रेस 25 मई को अपने निर्धारित समय दोपहर 2.40 बजे छूटने की बजाए 2 घन्टा देरी से शाम 4.40 को छूटेगी।