एकदम सस्ते दर में किराए पर मिल रही मिनी कंसेन्ट्रेटर ऑक्सीजन मशीन..
प्रतिनिधि। 04 मई
गोंदिया। सिख समाज अपनी सेवाभावी कार्यकुशलता के लिए हमेशा अग्रणी रहा है। कोरोना संकट काल में जिस तरह की सेवा सिख समाज के कारसेवक, गुरुद्वारा समिति व सिख समाज की संस्थानों ने दी है वो अभूतपूर्व है। आज भी सिख समाज निरंतर इस संकट में सेवारत है और कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहा है।
हाल में ऑक्सीजन के गहराते संकट व अस्पतालों में बेड की फौरी व्यवस्था न होने पर मरीजों को बेचैन होते देखा जा सकता है। ऐसे संकट में मरीजो को एक आधार के तौर पर मदद मुहैया कराने पंजाबी एज्युकेशन सोसायटी ने सरहानीय पहल शुरू की है।जिसकी स्तुति पूरे शहर में की जा रही है।
पंजाबी एज्युकेशन सोसाइटी ने 5 लीटर क्षमता की 3 मिनी ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर मशीन खरीदी की है। एक मशीन की किंमत करीब 40 हजार की है। ये ऑक्सीजन मशीन सेवाभाव के तौर पर किराए पर दी जा रही है। अत्यंत जरूरी मरीजों को जब ऑक्सीजन का स्तर कम होने पर बेड की व्यवस्था अस्पतालों में नही हो पाती, तब ऐसे समय में मरीज को ऑक्सीजन मशीन घर पर ही 48 घण्टो के लिए सिर्फ 500 रुपये के किराए पर उपलब्ध कराने संस्था आगे आयी है।
समिति के त्रिलोचनसिंग भाटिया ने बताया कि, हमारा उद्देश्य सिर्फ मरीजों को सेवा उपलब्ध कराना है। हमने इसे अत्यंत किफायती किराए पर रखा है। हम 48 घण्टे के लिए मरीजों को ये मशीन उपलब्ध कराते है। सेवा हेतु सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक कर्मचारी उपलब्ध रहते है। 48 घँटे बाद ये मशीन किसी अन्य जरूरतमंद को मुहैया कराई जाती है। ये सेवा फिलहाल गोंदिया शहर हेतु ही शुरू की गई है। श्री भाटिया ने कहा संस्था के माध्यम से हम सूखा खाद्यान्न भी जरूरतमंदों को उपलब्ध कराने पर प्रयासरत है।