सांसद पटेल की पहल पर अदानी के सीएसआर फंड से शासकीय रुग्णालय में ऑक्सीजन टैंक का निर्माण कार्य 75 फीसदी पूर्ण, जल्द होंगा शुरू

1,581 Views

गोंदिया के शासकीय जिला रुग्णालय में ऑक्सीजन टैंक के संदर्भ में सांसद प्रफुल पटेल की पहल…

ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट हेतु जिल्हा नियोजन समिति गोंदिया से 1करोड़ 90 लाख रु. की निधि मंजूर, जल्द होंगा कार्य पूर्ण

प्रतिनिधि। 15 अप्रैल

गोंदिया। कोविड संकट के इस दौर में समूचे राज्य सहित गोंदिया जिले में स्थिति गंभीर बनी हुई है। रोजाना बढ़ते कोरोना संक्रमितों के मामलों से स्वास्थ्य सेवा भी लड़खड़ा गई है। हालात ये है कि ऑक्सीजन, वेंटिलेटर की कमी महसूस हो रही है, वही रेमडीसीवीर इंजेक्शन को लेकर भी गहागहमी का माहौल बना हुआ है। इस चिंताजनक स्थिति से निपटने सांसद प्रफुल पटेल की पहल पर अदानी पावर कंपनी द्वारा शासकीय जिला रुग्णालय में ऑक्सीजन टैंक का निर्माण कराया जा रहा है। ये कार्य लगभग 75 प्रतिशत पूर्ण हो गया है। शेष 25 प्रतिशत जल्द पूर्ण हेतु अपेक्षित है।

पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि अदानी प्लांट ने अपनी सीएसआर निधि से शासकीय अस्पताल में टैंक का कार्य प्रारंभ कर दिया है जो पूर्ण होने की ओर है। करीब 13 हजार लीटर का टैंक 20 अप्रैल तक लगाया जाएगा तथा 25 अप्रैल से ऑक्सीजन सुविधा हेतु उपलब्ध होने का अनुमान है।अदानी के वरिष्ठ अधिकारियों ने सांसद श्री पटेल से इस संदर्भ में बातचीत उन्हें जानकारी प्रदान कर दी है।

श्री जैन ने आगे कहा, कोविड संकट के दौरान ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधा हेतु सांसद प्रफुल पटेल व तत्कालीन पालकमंत्री अनिल देशमुख द्वारा करीब 1 करोड़ 90 लाख की निधि जिल्हा नियोजन समिति (डीपीडीसी) में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट के लिए मंजूर की गई है। इसका कार्य भी शीघ्र शुरू कर वर्तमान हालातों से निपटने जिलाधिकारी गोंदिया श्री दीपककुमार मीणा ने पालकमंत्री नवाब मलिक व सांसद प्रफुल पटेल को जानकारी दी है।
सांसद पटेल रेमडीसीवीर इंजेक्शन की पूर्ति हेतु भी कंपनी से चर्चा कर प्रयासरत है। जल्द ही हालातों पर काबू पाने उपाय योजनाओं के तहत कार्य किया जाएगा।

Related posts