गोंदिया: जिले में आज 209 डिस्चार्ज, सक्रिय मरीजों की संख्या 4888, 581 नए पॉजिटिव्ह मामले

576 Views

 

प्रतिनिधि।
गोंदिया। जिले में कोरोना के मामले पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष तेजी से बढ़े हुए है। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर मरीजो के लिए ग्रामीण व मुख्यालय स्तर पर अस्पतालों में बेडो की व्यवस्था, निजी अस्पतालों में व्यवस्था पर विशेष ध्यान केंद्रित कर हालातो पर काबू पाने स्वास्थ्य विभाग एकजुटता से कार्य कर रहा है।

रोजाना पॉजिटिव्ह मरीजो को लक्षणों के आधार पर अस्पतालों में भर्ती किया जा रहा है। साधारण लक्षण वाले मरीजो को घरों में जारी दिशा निर्देशों के तहत होम आइसोलेशन पर रखा जा रहा है। आज 12 अप्रैल को नये मरीजो के रूप में 581 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव्ह आयी है। वही 209 मरीज कोरोना से ठीक हुए है। उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। 4 लोगो की मौत होने की भी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार हुई है।

आज के तहसीलवार कोरोना पॉजिटिव्ह मरीजो के आंकड़े देखे तो गोंदिया 419, आमगांव 11, गोरेगाव 3, अर्जुनी मोरगांव 6, सड़क अर्जुनी 24, देवरी 43, तिरोडा 61 सालेकसा 09 एवं बाहरी 5 ऐसे कुल 581 मरीजो का समावेश है। जिले में सक्रिय मरीजों की कुल संख्या 4888 है जिनका उपचार जारी है।

सक्रिय मरीजो की कुल संख्या तहसील स्तर पर देखें तो गोंदिया 2985, तिरोडा 509, गोरेगांव 203, आमगांव 235, सालेकसा 117, देवरी 154, सड़क अर्जुनी 396, अर्जुनी मोरगांव 235 अन्य 54 ऐसे कुल 4888 का समावेश है।
आज जिनकी मृत्यु हुई उनमें तिरोडा में 2, जीएमसी गोंदिया में 1 एवं गोंदिया के निजी अस्पताल में 1 मौत होने की जानकारी है।

Related posts