गोंदिया जिले को बेहतर पालकमंत्री की दरकार…!!
प्रतिनिधि।
गोंदिया। महाराष्ट्र के गृहमंत्री रहे अनिल देशमुख के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को इस्तीफा सौपे जाने पर गोंदिया जिले का पालकमंत्री पद भी विहीन हो गया है। अब गोंदिया जिले का पालकमंत्री कौन होंगा इसे लेकर अटकलें तेज़ हो गई है।
गौर हो कि मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह की बॉम्बे हाईकोर्ट में लगाई गई याचिका पर सोमवार को महाराष्ट्र सरकार को झटका लगा था।
परमबीर सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने अनिल देशमुख के खिलाफ सीबीआई जांच का आदेश दिया था। जिसके बाद से ही ये माना जा रहा था कि देशमुख अब इस्तीफा दे देंगे। देशमुख ने आज स्वयं मुख्यमंत्री को अपने (गृह) मंत्रीपद से इस्तीफा सौंपकर दूर रहने की भूमिका दिखाई।
अनिल देशमुख, गृहमंत्री होने के साथ साथ गोंदिया जिले के पालकमंत्री भी थे। उनके गृहमंत्री पद से राजीनामा देने के बाद गोंदिया जिले का पालकमंत्री पद भी विहीन हो गया है। ऐसे में गोंदिया जिले का अगला पालकमंत्री कौन होंगा इसे लेकर राजनीतिक चर्चाएं शुरू हो गई है।
चर्चा है कि अगला पालकमंत्री राष्ट्रवादी कांग्रेस के खाते से ही प्राप्त हो सकता है। पर वो कौनसे मंत्री होंगे ये अभी फिलहाल कहना संभव नहीं। गोंदिया जिले के नागरिकों की मांग है कि उन्हें बेहतर व सर्वजन के हित में कार्य करने वाले सक्षम पालकमंत्री की दरकार है।