भंडारा जिले में आज रात से ‘नाइट कर्फ़्यू’ लागू, पालन न करने पर होंगी कार्रवाई

957 Views

प्रतिनिधि। 3 अप्रैल
भंडारा। जिले में दिनों-दिन बढ़ते कोरोना के मामले को देखते जिला प्रशासन शख्त है। इसकी रोकथाम हेतु जिलाधिकारी व आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अधिकारी संदीप कदम ने आज 3 अप्रैल को आदेश जारी कर रात्रि कर्फ़्यू लागू कर दिया है।

नाइट कर्फ्यू की समयावधि रात्रि 8 बजे से सुबह 7 बजे के दौरान अगले आदेश तक होंगी। आदेश का उल्लंघन करने पर भादवि 1860 (45) की धारा 188 के तहत शख्त कार्रवाई भी जारी दिशा निर्देशों के तहत की जाएगी।

Related posts