गोंदिया, 29 जनवरी 2026: मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, नागपुरने विगत 23 जनवरी को गोंदिया के शारदा कॉलोनी स्थित रामायण हॉस्पिटल के सहयोग से सीटीवीएस (कार्डियक सर्जरी), गैस्ट्रोएंटरोलॉजी (पाचन तंत्र) और ऑन्कोलॉजी (कैंसर) विभागों के लिए विशेष ओपीडी सेवा शुरू करने की घोषणा की।
इस ओपीडी सेवा का शुभारंभ मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, नागपुर के डॉ. निलेश अग्रवाल (एसोसिएट डायरेक्टर – सीटीवीएस), डॉ. सौरभ पटले (प्रिंसिपल कंसल्टेंट – गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी) और डॉ. कवडू जवादे (कंसल्टेंट – सर्जिकल ऑन्कोलॉजी) की उपस्थिति में किया गया।
डॉ. निलेश अग्रवाल, डॉ. सौरभ पटले और डॉ. कवडू जवादे हर महीने के चौथे शुक्रवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक मरीजों को प्राथमिक सलाह और फॉलो-अप जांच के लिए उपलब्ध रहेंगे।
डॉ. निलेश अग्रवाल, असोसिएट डायरेक्टर – सीटीवीएस, मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, नागपुर ने कहा:“पिछले दस सालों में हृदय सर्जरी (कार्डियक सर्जरी) में बहुत बदलाव आया है। अब मरीजों के लिए हृदय की बीमारियों का इलाज पहले से ज्यादा सुरक्षित, सटीक और असरदार हो गया हैं। पारंपरिक ओपन-हार्ट सर्जरी से लेकर आधुनिक मिनिमली इनवेसिव और हाइब्रिड तकनीक तक, हर मरीज इलाज उसकी स्थिति, उम्र और स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर की जाती है। हमारा ध्यान केवल सफल ऑपरेशन तक ही नहीं है, बल्कि समय पर सही निदान, उचित इलाज, जल्दी रिकवरी और लंबे जीवन पर भी है। गोंदिया में इस ओपीडी के जरिए हमारा उद्देश्य विशेषज्ञ हृदय सर्जरी की सलाह मरीजों तक आसानी से पहुंचाना हैं, ताकि उन्हें इलाज के लिए दूर जाना न पड़े और सही समय पर सही इलाज मिल सके।”
डॉ. सौरभ पटले, प्रिंसिपल कंसल्टेंट – गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, हेपेटोलॉजी और एंडोस्कोपी, मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, नागपुर ने कहा:“यदि पाचन तंत्र से जुड़ी बीमारियों का समय पर पता चल जाए, तो कई गंभीर समस्याओं से बचा जा सकता है। हमारे नए गैस्ट्रो ओपीडी के जरिए हम हर मरीज को सुविधाजनक, आधुनिक और सहानुभूतिपूर्ण इलाज देना चाहते हैं। इन ओपीडी सेवाओं की शुरुआत करके, हम उच्च गुणवत्ता वाली गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी देखभाल मरीजों तक पहुंचाना चाहते हैं, ताकि जरूरतमंदों को समय पर और असरदार इलाज मिल सके।”
डॉ. कवडू जवादे, कंसल्टेंट – सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, नागपुर ने कहा:“कैंसर के इलाज की सफलता समय पर ध्यान देने और विशेषज्ञ डॉक्टरों के मार्गदर्शन पर निर्भर करती है। सर्जिकल ऑन्कोलॉजी ओपीडी के जरिए हम मरीजों को जल्दी निदान, इलाज के विकल्पों की स्पष्ट जानकारी और हर कदम पर सहयोग प्रदान करने का प्रयास करेंगे। आधुनिक तकनीक और रोबोटिक सर्जरी के कारण इलाज अधिक सटीक होता है, मरीज जल्दी ठीक होते हैं और कम जोखिम वाली सर्जरी संभव होती है।”
गोंदिया में विशेष ओपीडी सेवाएं शुरू करके, मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, नागपुर ने मेट्रो शहरों के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएँ पहुंचाने के अपने संकल्प को मजबूत किया है। इस पहल का उद्देश्य सीटीवीएस, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी और सर्जिकल ऑन्कोलॉजी में समय पर निदान और विशेषज्ञ इलाज के बीच की दूरी कम करना है, ताकि गोंदिया और आसपास के क्षेत्रों के मरीज अपने घर के पास ही समय पर और उच्च गुणवत्ता वाली देखभाल प्राप्त कर सकें और लंबी दूरी की यात्रा से बचा जा सके।
मैक्स हेल्थकेयर के बारे में:
मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट लिमिटेड (मैक्स हेल्थकेयर) भारत की सबसे बड़ी हेल्थकेयर संस्थाओं में से एक है। यह संस्था उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाएं और आधुनिक तकनीक व अनुसंधान के जरिए उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
मैक्स हेल्थकेयर उत्तर भारत में बड़े पैमाने पर कार्यरत है और 20 स्वास्थ्य सेवा सेंटर (5200 बेड्स) संचालित करता है। इसमें कंपनी और उसकी सहायक कंपनियां, साझेदारी वाले स्वास्थ्य सेंटर और प्रबंधित स्वास्थ्य सेवा सेंटर शामिल हैं। इसके नेटवर्क में दिल्ली-एनसीआर के साकेत (3 हॉस्पिटल), पटपड़गंज, वैशाली, राजेंद्र प्लेस, द्वारका, नोएडा और शालीमार बाग में अत्याधुनिक हॉस्पिटल हैं। इसके अलावा लखनऊ, मुंबई, नागपुर, मोहाली, बठिंडा, देहरादून में एक-एक हॉस्पिटल स्थित है। इसके अलावा गुरुग्राम और बुलंदशहर में सेकेंडरी केयर सेंटर और नोएडा, लाजपत नगर (2 सेंटर), पंचशील पार्क (दिल्ली-एनसीआर) और मोहाली (पंजाब) में मेडिकल सेंटर संचालित हैं। मोहाली और बठिंडा के हॉस्पिटल पंजाब सरकार के साथ पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत संचालित किए जाते हैं।
इसके अलावा, मैक्स हेल्थकेयर “मैक्स@होम” और “मैक्स लैब्स” ब्रांड नाम के तहत होमकेयर और पैथोलॉजी सेवाएं भी प्रदान करता है। “मैक्स@होम” घर पर ही स्वास्थ्य और फिटनेस सेवाएं देता है, जबकि “मैक्स लैब” हॉस्पिटल के बाहर भी डायग्नोस्टिक सेवाएं प्रदान करता है।
