गोंदिया। मराठी पत्रकारिता के जनक बाल शास्त्री जांभेकर ने ” दर्पण ” नामक पहला मराठी अखबार 6 जनवरी 1832 को शुरू कर महाराष्ट्र में पत्रकारिता की नींव रखी थी ।
इसी वजह से 6 जनवरी को यह दिन महाराष्ट्र में ” पत्रकार दिवस ” के रूप में मनाया जाता है।
उनके शिक्षा , साहित्य , पत्रकारिता , सामाजिक सुधार और राजकीय प्रगति के महत्वपूर्ण योगदान को सम्मानित करने के लिए ” प्रेस ट्रस्ट ऑफ गोंदिया ” द्वारा प्रतिवर्ष ” पत्रकार दिवस ” पर कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।
तद्हेतु 6 जनवरी 2026 मंगलवार दोपहर 2:30 बजे से शासकीय रेस्ट हाउस के बड़े मीटिंग हॉल में ” पत्रकार दिवस ” एवं ” मीट- द- प्रेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
शहर के विकास पर नगराध्यक्ष सचिन शेंडे से सवालों के सीधे जवाब
इस कार्यक्रम में नवनिर्वाचित नगराध्यक्ष सचिन शेंडे , गोंदिया नगर परिषद के मुख्य अधिकारी संदीप बोरकर और जिला सूचना अधिकारी अंजू कांबले मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे।
इस अवसर पर गोंदिया नगर परिषद के नवनिर्वाचित नगराध्यक्ष सचिन शेंडे ” मीट- द- प्रेस ” कार्यक्रम में लोगों के सवालों का जवाब भी देंगे , जहां वे गोंदिया शहर के विकास के लिए अपनी योजनाओं और प्राथमिकताओं को बताएंगे। कार्यक्रम के सफलतार्थ प्रेस ट्रस्ट ऑफ गोंदिया के सभी सदस्य प्रयासरत हैं।
