युवा पीढ़ी में संस्कार जागृति के प्रेरणास्रोत, आचार्य श्री विशुद्ध सागरजी महाराज का गोंदिया में कल पावन पद विहार

391 Views

 

गोंदिया। ६ जनवरी को दिंगबर जैन संत चर्या शिरोमणि पट्टाचार्य १०८ श्री विशुद्ध सागरजी महाराज पद विहार करते हुए मुरदाड़ा , नवेगांव, रतनारा होते हुए शाम ५.३० बजे कुड़वा एम आई टी कालेज में विश्राम करेंगे गुरूदेव के पाद प्रक्षालन कर विद्यार्थियों को उद्बबोधन करेंगे पुर्व विधायक राजेन्द्र जैन ट्रस्टी राजकुमार जैन , कल्लु जैन व रवी कासलीवाल कार्यक्रम की सफलता हेतु प्रयास रत है गोंदिया शि़क्षण संस्था के संचालक निखिल जैन मार्ग व्यवस्था व गुरूजी की अगवानी हेतु कार्यरत हैं ३० मुनियों के साथ यह संघ ७ जनवरी की सुबह ७.३० बजे कुड़वा लाईन स्थित छोटी पुलिया, दुर्गा चौक होते हुए गोरेलाल चौंक दिगंबर जैन मंदिर जाएगा अनेक ग्रंथो के रचयिता व युवा पीढ़ी में संस्कार व धार्मिकता की जागृति लाने का काम करने वाले गुरूदेव श्री विशुद्ध सागर महाराज के कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील दिंगबर जैन समाज नें की है

Related posts