सदगुरू श्री ऋतेश्वरजी महाराज की उपस्थीत में भक्तिमय हनुमंत कथा में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

70 Views

 

गोंदिया। शहर में धार्मिक व भक्तीमय वातावरण में सांसद श्री प्रफुल पटेल व सौ.वर्षाताई पटेल परिवार द्वारा आयोजित दिनांक २१ से २३ दिसंबर २०२५ तक अयोजित हनुमंत कथा के भव्य धार्मिक आयोजन के तहत अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। दिनांक २१ दिसंबर २०२५ को दोप.१.३० बजे दुर्गा चौक स्थित माँ जगदंबा धाम से शोभा यात्रा का आयोजन किया गया है तथा रात ८.०० बजे अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन डी.बी. सायंस कॉलेज परिसर में आयोजित किया गया है । इस कार्यक्रम में देश के प्रसिध्द कविगण कविता प्रस्तूत करेंगे। सदगुरू श्री ऋतेश्वरजी महाराज विद्यार्थीओं से भी संवाद करेंगे । इस हेतू युथ फैस्टीवल यह कार्यक्रम दिनांक २२ दिसंबर २०२५ को दोप. १२.०০ से २.०० बजे तक एन.एम.डी. कॉलेज परिसर के आडिटोरियम में आयोजित किया गया है । इसमें विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन कराएँ व प्रवेश ले। इसी क्रम में अहमदाबाद के भक्तिमय सुंदरकांड के गायक श्री धवल मानस द्दारा रात ८.३० से १০.३० बजे तक सुंदरकांड की प्रस्तुती की जाएगी। दिनांक २३ दिसंबर २०२५ को रजेगांव स्थित कोरनी घाट के पवित्र तट पर दिप दान व दिव्य ज्योति का कार्यक्रम शाम ७.३০ बजे रंगारंग रौशनी, अतिशबाजी व धार्मिक भजनों के साथ संपन्न होगा। इस संपूर्ण भक्तीमय कार्यक्रम के आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में धर्मीप्रेमी भक्तगण उपस्थित रहने हेतु हनुंमत कथा आयोजन समिती ने निवेदन किया है यह जानकारी पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन ने दी।

Related posts