हनुमंत कथा भव्य शोभायात्रा की जोरदार तैयारी, 21 से 23 दिसंबर तक डी.बी.साइंस कॉलेज, प्रांगण में तीन दिवसीय हनुमंत कथा का आयोजन

82 Views

 

गोंदिया। भगवान श्री हनुमानजी की कृपा से गोंदिया शहर में धार्मिक उत्साह की लहर उठी है और हनुमंत कथा के भव्य आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। सांसद श्री प्रफुल पटेल व सौ.वर्षाताई पटेल द्वारा दिनांक २१ से २३ दिसंबर तक डी.बी. साइंस कॉलेज परिसर में तीन दिवसीय हनुमंत कथा का आयोजन कीया गया है। इसमें वृंदावन सिद्धपीठ के सद्गुरु श्री ऋतेश्वरजी महाराज की मुखाग्र बिंदु से हनुमंत कथा का वाचन होगा, जिससे भक्तों में अपार उत्साह है।

इस धार्मिक कार्यक्रम के लिए आयोजन समिति लगातार कार्यरत है और गोंदिया शहर एवं आसपास के भक्त, सामाजिक संस्थाएं और गणमान्य नागरिकों का उत्स्फूर्त सहयोग मिल रहा है। २१ दिसंबर को दोपहर १.३० बजे माँ दुर्गा मंदिर, दुर्गा चौक से गुरुजी की प्रमुख उपस्थिति में भव्य शोभायात्रा निकलेगी। इस शोभायात्रा में भगवान हनुमान की प्रतिमा, झंडे, ढोल-ताशे और भक्ति गीतों के माध्यम से धार्मिक और भक्तिमय वातावरण में सांसद श्री प्रफुल पटेल, सौ.वर्षाताई पटेल और अन्य कई गणमान्य व्यक्ति एवं भक्तगण उपस्थित रहेंगे, शोभायात्रा डी.बी. साइंस कॉलेज तक पहुंचेगी, जहाँ कथा का शुभारंभ होगा। इस धार्मिक महोत्सव के लिए विभिन्न समितियाँ बनाई गई हैं, मंडप सजावट, स्वागत, भोजन व्यवस्था और सुरक्षा के लिए प्रयासपूर्वक कार्यरत हैं। हनुमंत कथा श्रवण से भक्तों को आध्यात्मिक शांति और हनुमानजी की कृपा प्राप्त होगी। शहर के सभी भक्तगण, सामाजिक संस्थाएँ और नागरिक इस भव्य आयोजन का लाभ उठाने बाबत आयोजन समिति द्वारा आप सभी को आमंत्रित किया गया हैं। तीन दिवसीय हनुमंत कथा दोपहर ३.३० से शाम ६ बजे तक चलेगी।

Related posts