रोकड़े ज्वेलर्स में ‘द सॉलिटेयर्स फेस्टिवल ऑफ इंडिया’ का शानदार आयोजन, गोंदिया की सहायक धर्मादाय आयुक्त दिशा पजई ने जीती XUV 700 कार

121 Views

गोंदिया, 7 दिसंबर।

भारत के सबसे लोकप्रिय सॉलिटेयर उत्सव —  सॉलिटेयर फेस्टिवल ऑफ इंडिया (TSFI) 2025, जिसे डिवाइन सॉलिटेयर्स द्वारा प्रस्तुत किया गया, का भव्य समापन रोकड़े ज्वैलर्समनोहर चौकगोंदिया में एक भावनात्मक और यादगार समारोह के साथ हुआ।

यह समापन पूरे देश में चले इस अनूठे उत्सव का प्रतिष्ठित पड़ाव रहा, जिसने सॉलिटेयर खरीदारी को खुशी, आश्चर्य और आभार से भरा एक अविस्मरणीय अनुभव बना दिया।

शाम का सबसे बड़ा आकर्षण श्रीमती दिशा पजाई के नाम रहा, जिन्हें TSFI 2025 के सबसे बड़े पुरस्कार एक नई  XUV 700 की विजेता घोषित कर किया गया। यह भव्य पुरस्कार श्री दिब्यज्योति हज़रा रीजनल बिजनेस हेड (महाराष्ट्रमध्यप्रदेशछत्तीसगढ़), डिवाइन सॉलिटेयर्स, के साथ साथ श्री सारंग रोकड़े एवं श्री पारस रोकड़े डायरेक्टर्सरोकड़े ज्वैलर्स द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया। यह क्षण भावनाओं से भरा हुआ था और इस महोत्सव की सच्ची भावना को दर्शाता था।

 

कार्यक्रम में संबोधित करते हुए श्री दिब्यज्योति हज़रा ने कहा, हमारे लिए TSFI केवल पुरस्कारों तक सीमित नहीं है — यह लोगोंउनकी भावनाओं और जीवन के खास पलों का उत्सव है। हर सॉलिटेयर खरीद के पीछे एक कहानी होती हैऔर आज हम उन्हीं कहानियों का सम्मान कर रहे हैं।हमारे ग्राहकों को मुस्कुराते और जीतते देखना ही डिवाइन सॉलिटेयर्स की सबसे बड़ी उपलब्धि है। हम हर उस पार्टनर और  ग्राहक के आभारी हैंजिन्होंने TSFI 2025 को वास्तव में  अविस्मरणीय बनाया।

रोकड़े ज्वैलर्स के डायरेक्टर्स श्री सारंग रोकड़े एवं श्री पारस रोकड़े ने कहा,डिवाइन सॉलिटेयर्स के साथ TSFI 2025 में जुड़ने पर रोकड़े ज्वैलर्स को अत्यंत गर्व है। एक ग्राहक को XUV 700 के साथ घर जाते देखना और उसके चेहरे पर खुशी देखनाइस उत्सव की असली भावना को दर्शाता है।हम भविष्य में भी मिलकर सॉलिटेयर ग्राहकों के लिए ऐसे ही यादगार अनुभव रचते रहेंगे।

रोकड़े ज्वैलर्स के जनरल मैनेजर, श्री अमेय कारवरकर ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,“TSFI 2025 हमारी टीम और हमारे ग्राहकों — दोनों के लिए एक समृद्ध यात्रा रही है। हर कार्यक्रमहर पुरस्कार और हर मुस्कान ने हमारे ग्राहकों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत किया है। इस फेस्टिवल ने हमारे और ग्राहकों के बीच के रिश्ते को और गहरा किया है।

इसी क्रम में रोकड़े ज्वैलर्स के असिस्टेंट जनरल मैनेजर श्री अरविंद इनानी ने कहा,डिवाइन सॉलिटेयर्स के साथ हमारा यहजुड़ाव विश्वासपारदर्शिता और ग्राहक संतुष्टि के साझा मूल्यों पर आधारित है। इस फेस्टिवल की सफलता हमारे ग्राहकों के भरोसे का प्रमाण है। हम आगे भी ईमानदारी और नवाचार के साथ मूल्यआधारित लग्ज़री प्रदान करते रहेंगे।

यह भव्य समापन समारोह एक ऐसे फेस्टिवल का आदर्श अंतिम अध्याय बना, जिसने देशभर के ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित किया।सुनिश्चित उपहार, साप्ताहिक मेगा ड्रॉ, विशेष लॉयल्टी अपग्रेड और बहुप्रतीक्षित बम्पर ड्रॉ के साथ TSFI 2025 ने यह सिद्ध कर दिया कि लग्ज़री शॉपिंग केवल एक खरीद नहीं, बल्कि भरोसे, भावना और उत्सव का संगम हो सकती है।

Rare. Precious. Unmatched. के अपने मूल मंत्र पर चलते हुए, डिवाइन सॉलिटेयर्स पारदर्शी मूल्य निर्धारण, प्रमाणित गुणवत्ता और जीवनभर के लाभों के माध्यम से सॉलिटेयर उद्योग में नए मानक स्थापित करता जा रहा है।

TSFI2025 की शानदार सफलता के साथ, डिवाइन सॉलिटेयर्स अपने ग्राहकों के अटूट विश्वास और प्रेम का उत्सव मना रहा है। यही याद दिलाता है कि हर उपलब्धि उनके कारण ही और भी खास बन जाती है।

विजेता, दिशा पजई ने XUV 700 की जीत पर कहा, ये मेरे लिए सपने जैसा..

अपनी खुशी को शब्दों में व्यक्त करते हुए गोंदिया की सहायक धर्मादाय आयुक्त एवं इस समारोह की विजेता श्रीमती दिशा पजई ने कहा, मैं रोकड़े ज्वैलर्स केवल अपने जीवन के एक खास पल को सेलिब्रेट करने और एक सॉलिटेयर खरीदने आई थी। लेकिन XUV 700 जीतना  मेरी कल्पना से भी परे था।यह  सचमुच एक सपने के सच होने जैसा है।मैं डिवाइन सॉलिटेयर्स और रोकड़े ज्वैलर्स का दिल से धन्यवाद करती हूँजिन्होंने मुझे यह जादुई अनुभव दिया।यह पल मैं जीवनभर नहीं भूलूँगी।

Related posts