खेत परिसर पर पांदन रास्ता बनने से कटंगी के किसानों में खुशहाली….

27 Views
गोंदिया (प्रति):: ग्राम कटंगी कला के किसानों की खेत में जाने की अनेक वर्षों से समस्या विकराल थी। रास्ता न होने से किसानों को दूसरों के खेतों से होकर जाना पड़ता था। किसानों की परेशानियों को लेकर तथा इस समस्या के समाधान के लिए जिप सदस्य पूजा सेठ निरंतर प्रयासरत रही एवं अपनी स्थानिक निधि से निधि उपलब्ध कराकर खेत परिसर पर जाने का पांदन रास्ता बनाकर किसानों को खुशहाली देने का कार्य जिप सदस्य पूजा अखिलेश सेठ ने किया।
पांदन देने पर वहां के सभी किसानों ने सौ पूजा सेठ का आभार व्यक्त किया। श्रीमती सेठ ने कहा, वो सदैव किसान हितों पर अग्रसर होकर कार्य करते रहेगी। इस पांदन रास्ते का भूमिपूजन नारियल फोड़कर व कुदाल मारकर वरिष्ठ किसान सुभाष बावनकर के हस्ते किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भू. पु. पंचायत समिति अखिलेश सेठ, पुलिस पाटिल उमेश बावनकर, ग्राम पंचायत सदस्य दीपक डोंगरवार, शिशुपाल उपरिकर, वामन घोसे, संतोष गौर, मानिक बघेले, लक्ष्मी बावनकर, कृष्णा प्रजापति, बबलू राने उपस्थित थे।

Related posts