शोक में डूबा महाराष्ट्र: पूर्व वित्तमंत्री महादेवराव शिवनकर का दुखद निधन, जनसंघ और भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे..

302 Views

 

गोंदिया। राज्य की राजनीति में एक दुखद समाचार सामने आया है। महाराष्ट्र में पूर्व वित्तमंत्री रहे महादेवराव शिवनकर का वृद्धावस्था के कारण आज 20 अक्तूबर को सुबह 7 बजे गोंदिया जिले के उनके पैतृक आमगांव तहसील में दुःखद निधन हो गया।

महादेवराव शिवनकर मनोहर जोशी के राज्य के मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने जल संसाधन और वित्त मंत्री के रूप में कार्य किया । वे जनसंघ और भाजपा के वरिष्ठ नेता भी थे। उनके निधन से राज्य के राजनीतिक क्षेत्र के साथ ही परिवार एवं गोंदिया जिले में शोक का वातावरण है। परिवार में उनके पुत्र, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष विजय शिवनकर और संजय शिवनकर, तथा एक बड़ा परिवार है ।

शिवनकर महाराष्ट्र में पूर्व वित्त मंत्री के साथ ही चिमूर लोकसभा क्षेत्र से सांसद रहे। महादेवराव शिवणकर आमगांव विधानसभा से 5 बार रहें। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर जोशी की सरकार में सिंचाई मंत्री के रूप में भी कार्य किया।

उनका राजनीतिक सफर संघ के स्वयंसेवक से लेकर मंत्री तक का रहा है। गौरतलब है कि पूर्व सांसद प्रो. शिवणकर ही संसद में राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज के लिए भारत रत्न की मांग करने वाले पहले व्यक्ति थे।
उनकी अंतिम यात्रा कल 21 अक्तूबर मंगलवार को सुबह 10 बजे उनके निज निवास आमगांव शहर से निकलेगी एवं अंत्येष्टि साकरीटोला घाट, सालेकसा रोड, आमगांव में होगी।।

Related posts