कांग्रेस से यूथ आईकॉन सचिन शेंडे, नगराध्यक्ष की कप्तानी में प्रबल दावेदार..

117 Views

 

प्रतिनिधि।
गोंदिया। ओबीसी-कुनबी समाज के प्रखर नेतृत्व, यूथ आईकॉन सचिन गोविंदराव शेंडे के नगर पालिका के प्रभाग चुनाव को छोड़ सीधे नगर पालिका के नगराध्यक्ष के लिए चुनाव लड़ने की घोषणा से शहर की राजनीति में भूकंप आ गया है। कांग्रेस के प्रबल दावेदार के रूप में सचिन शेंडे का नाम सामने आने से अन्य राजनीतिक पार्टियों का समीकरण बिगड़ गया है। आगामी नप चुनाव के लिए अन्य राजनीतिक पार्टियों की बिछाई गई बिसात में इसे कांग्रेस की बड़ी चाल माना जा रहा है।

सचिन शेंडे नगर परिषद के नगरसेवक एवं सभापति रह चुके है। उनके स्वर्गीय पिता गोविंदभाऊ शेंडे नगर परिषद के नगराध्यक्ष रह चुके है। सचिन शेंडे अपने पिता के दिखाए मार्ग पर चलकर सामजिक कार्यो में अग्रसर रहे। वे प्रतिदिन नागरिकों के बीच रहकर अपना दायित्व निभाते आ रहे है। उनके समाज मे किये जा रहे कार्यो से युवा अधिक प्रेरित है।

सचिन राजनीति में एक उभरते युवा एवं ओबीसी चेहरा होने से कांग्रेस की नगराध्यक्ष की लिस्ट में वे सबसे ऊपर देखे जा रहे है। सचिन शेंडे के व्यक्तित्व के चलते उनकी सभी समाज वर्ग में अच्छी पकड़ है। अगर कांग्रेस से सचिन शेंडे की दावेदारी को हरी झंडी मिलती है तो सचिन अपना बल्ला घुमाने में कामयाब होंगे।

वोटो के समीकरण में शहर में ओबीसी का अच्छा बड़ा वोट बैंक है। बौद्ध समुदाय के साथ ही अल्पसंख्यक समुदाय की संख्या भी मजबूत है। ऐसे में अगर सचिन शेंडे कांग्रेस के उम्मीदवार होते है तो चुनाव में बड़ा बदलाव देखा जा सकता है।

कांग्रेस पार्टी की वर्तमान में कमान पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के हाथ में है। आगामी नगर परिषद चुनाव उनके नेतृत्व में होने जा रहा है। नप चुनाव में कांग्रेस का झंडा लहराने बड़ी बारीकी से उम्मीदवारों का चयन किया जा रहा है। शहर की प्रभाग रचना कुल 22 प्रभाग के रूप में की गई है। जहां प्रत्येक प्रभाग में दो सीट दी गई है। ऐसे 22 प्रभागों के कुल 44 सीटों एवं नगराध्यक्ष के लिए चुनाव आगामी समय में होने जा रहे है।

Related posts