भंडारा: “गौरव पुरस्कार ” से सम्मानित हुए रक्तरत्न प्रितम राजाभोज

20 Views

 

भंडारा। पिछले 27 वर्षों से निरंतर विजयदशमी का कार्यक्रम पंजाबी समाज नवयुवक मंडल भंडारा द्वारा दशहरा मैदान भंडारा मे आयोजित करते आ रहे हैं, जिसमे हजारों की संख्या मे लोग शामिल होते हैं, इस कार्यक्रम मे विविध क्षेत्र मे सामाजिक कार्य करने वाले रक्तरत्न प्रितमकुमार रामरतन राजाभोज, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी भंडारा इन्होंने स्वेच्छा रक्तदान तथा स्वेच्छा रक्तदान जनजगृति अभियान मे निरंतर अपना योगदान दिया है जिससे समाज के सभी वर्गो को बहुत लाभ पहुँच रहा है, इनके इन कार्यो को देखते हुए विजदशमी के शुभ अवसर पर पंजाबी समाज नवयुवक मंडल भंडारा तथा भंडारा, पवनी क्षेत्र के आमदार नरेंद्र भोंडेकर द्वारा हजारों लोगो की उपस्थिति मे गौरव पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम मे भंडारा गोंदिया जिले के खासदार डॉ. प्रशांत पडोले, भंडारा पोलिस अधीक्षक नूरुल हसन, पोलिस निरीक्षक उल्हास भुसारी, माजी खासदार सुनील मेन्ढे, जैकी रावलानी, उद्योगपति अभय भागवत, सुनील चड्डा, पंकज सारडा, संजय कुंभलकर, सुरेश धुर्वे, डॉ अश्विनी भोंडेकर, संजय कुंभलकर, खेमराज चढ़ा, राजेंद्र आनंद, भरत मल्होत्रा, सुशील कासेवाले, प्रितपाल मल्होत्रा, भरत वधावन आदि लोग उपस्थित रहे।

Related posts