अपार जन समुदाय के बीच 51 फ़ीट का रावण हुआ दहन, जय श्रीराम की घोष से गुंजा मामा चौक परिसर..

304 Views

 

कार्यक्रम में वर्षाताई पटेल व पूर्व विधायक राजेंद्र जैन की प्रमुख उपस्थिति

गोंदिया। शहर में जगत जननी माँ भवानी दुर्गाजी की पूजा व आरती कर नौ दिन भक्तीभाव से व बड़े उत्साह व उमंग के साथ नवरात्रोत्सव संपन्न हुआ। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी दसवे दिन श्री दशहरा उत्सव समिति द्वारा नूतन स्कूल, मामा चौक गोंदिया में विजयादशमी के उपलक्ष पर ५१ फीट के भव्य रावण का दहन किया (२५ वर्ष) गया। गोंदिया के सबसे बडे विजयादशमी की उत्सव में अपार जन समुदाय के बीच कार्यक्रम का उद्घाटन मनोहरभाई पटेल अकॅडमी की अध्यक्षा श्रीमति वर्षाबेन प्रफुल पटेल के हस्ते हुआ, प्रमुख अतिथि के रुप में पूर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन उपस्थित थे। कार्यक्रम की प्रस्तावना में आयोजक नानू मुदलियार ने सभी को विजयदशमी की शुभकामनाएं दी।

श्रीमति वर्षाबेन पटेल ने सर्वप्रथम राम सीता लक्ष्मण हनुमान की झांकी का पूजन किया अपने मार्गदर्शन में उन्होंने कहां सत्य कि असत्य पर विजय का प्रतीक है विजया दशमी दशहरा. समस्त जिले वासियों को विजयदशमी की शुभकामनाएं दी। पूर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर नानू मुदलियार को बधाई दी। इस अवसर पर विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं व उत्कृष्ठ कार्य करने वाले व्यक्तियों का श्रीमती वर्षाबेन पटेल के हस्ते सत्कार किया गया। 2 घंटे की भव्य दिव्य आतिशबाजी, राम दरबार दसरा उत्सव का प्रमुख आकर्षण थी । दशहरा उत्सव की संपूर्ण रूपरेखा श्री नानू मुदलियार व सविता मुदलियार द्वारा निर्धारित की गई।

कार्यक्रम में सौ वर्षाताई प्रफुल पटेल समवेत सर्वश्री राजेन्द्र जैन, देवेन्द्रनाथ चौबे, नानु मुदलियार, सविता मुदलियार, जयेश रामादे, राधेश्याम मेंढे, नीरज नागपुरे, विनीत सहारे, राकेश तुरकर, अनिल गायधने, दत्ता सावंत, प्रियेश मुदलियार, किरण वर्मा, रेखा पांडेय, सौ दुबे, सौ ऐड़े, सौ भंडारकर, श्रीकांत बुदलवार, राकेश तुरकर, राजेन्द्र कतकवार, योगेश रामटेककर, आदित्य कुतरमारे, रोहित मेंढे, संजय दूबे, दिलीप काडे, संजय सोनवाने, राजू भगत, छोटू लांजेवार, शिवराज भंडारकर, प्रदीप कटंकर, पिंटू ऐड़े, बंटी कटरे, राकेश शुक्ला, महेंद्र श्रीवास्तव, जतिन पर्यनी, शुभम गायधने, मुकेश लाडेकर,अनूप बोरकर, आकाश गायधने, अनोज बिसेन, चंदू विश्वकर्मा, रवि राहंगडाले, अनिल एरोला, तुषार जुमड़े, क्षितिज कंडोजवार, जैकी रामटेककर, स्वप्निल पिल्ले, कपिल तिवारी, पवन पर्याणि, अशविन श्रीरसागर, कुणाल पाण्ड्य, समीर चौधरी, ललित जामुंकर, राजू सूर्यवंशि, आकाश राहंगडाले, संदीप पारधी, आलोक कटंकर,सागर भगत, भूपेंद्र बंसोड, साहिल मरकाम, राजा बरवेल, तन्मय गायधने, वंश झा, विक्की शुक्ला सहित बढ़ी संख्या में मंडल के पदाधिकारी व नागरिक उपस्थित थे ।

विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं में सत्कारमूर्ति विनोद भंडारकर, शुभम भूतांगे, भास्कर राउत, संतोष पाचे, खोजेन्द्र भक्तवर्ति, काशीनाथ ताराम, देवेश वैद्य, देवेंद्र नाइक, निखिल पटले, विक्की सहारे, उमंग पटेल, कामल भैया, योगेश रामटेककर, आदित्य कुतरमारे का सत्कार किया गया । कार्यक्रम की सफलता के लिए मंडल के सभी सदस्यों ने प्रयाश किया। सूत्र संचालन नीरज नागपुरे व विनीत शहारे ने व आभार प्रदर्शन राध्येश्याम मेंढे ने किया।

Related posts