प्रफुल्ल पटेल बोले- स्थानीय निकाय चुनाव में उम्मीदवारी और सीट आवंटन का फैसला जिला स्तर पर..

275 Views

एनसीपी विधायकों और सांसदों ने बाढ़ पीड़ितों के लिए दिया एक माह का वेतन दान…

गोंदिया: (29 सितंबर) महायुति और एनडीए भले ही राज्यसभा और लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगे, लेकिन स्थानीय निकायों के लिए उम्मीदवारी और सीट आवंटन का फैसला ज़िला स्तर पर लिया जाएगा, ताकि कार्यकर्ताओं की आकांक्षाओं को पूरा किया जा सके। गोंदिया में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बात करते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने यह बात कही।

बाढ़ की स्थिति पर बोलते हुए, प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजित पवार और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया है और केंद्र सरकार को रिपोर्ट सौंपकर सहायता की मांग की है। बाढ़ के हालातों को देख राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सभी विधायकों और सांसदों ने एक महीने का मानदेय मुख्यमंत्री राहत कोष में दान कर दिया है।
प्रफुल्ल पटेल ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष की आलोचना चुनाव की पृष्ठभूमि में राजनीति का हिस्सा है। उन्होंने यह भी कहा कि शिवसेना (ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत को गंभीरता से लेने की ज़रूरत नहीं है।

Related posts