प्रतिनिधि।
गोंदिया। कल होटल जिंजर में आयोजित प्रेस ट्रस्ट ऑफ गोंदिया के कार्यक्रम से लौट रहे गोंदिया के जिलाधिकारी प्रजीत नायर ने सड़क पर कराह रहे एक बुजुर्ग दंपति को देख मदद के लिए दौड़ पड़े।
ठीक उनके पीछे वाहन से जा रहे शिवसेना जिलाप्रमुख एंव हक़ीक़त टाइम्स के प्रधान संपादक मुकेश शिवहरे ने जब देखा जिलाधिकारी ने वाहन रोक सड़क की दूसरी ओर दौड़ रहे तो, वे भी वाहन से उतरकर उनके तरफ दौड़ पड़े। उसके बाद जो देखा वो दास्तां उन्होंने बयां की है।
शिवहरे ने बताया कि, जिलाधिकारी श्री नायर जब रात करीब 9.30 बजे के दौरान जिलाधिकारी कार्यालय की ओर जा रहे थे, तब उनका वाहन भी उनके पीछे था। जिलाधिकारी का अचानक वाहन सड़क पर रुक गया। वे गाड़ी से उतरकर सड़क पर पड़े बुजुर्ग दंपत्ति की मदद के लिए दौड़ रहे थे। उन्होंने उन्हें उठाया, पानी पिलाया और पूछा कि आप कहा रहते हो। तब दंपत्ति ने बताया कि वे अंभोरा के निवासी है और किसी कार्यक्रम में जा रहे थे तभी वे बाईक से गिर पड़े।
जिलाधिकारी प्रजीत नायर ने उन्हें अपने वाहन से अंभोरा छोड़ने की बात की, पर उस दंपत्ति ने सकुशल होने की बात कहकर धन्यवाद प्रकट किया। उस दंपत्ति को ये नही पता था कि ये जिलाधिकारी है पर जो सेवा के लिए मानवता दिखायी उसका उस दंपति ने आभार माना।
शिवहरे ने कहा, हम सब ने ये सिख लेनी चाहिए कि राह चलते अगर कोई तकलीफ में, दुर्घटना ग्रस्त दिखे तो बिना पद-प्रतिष्ठा देखे मानवीय आधार पर उसकी मदद करनी चाहिए यही सच्ची सेवा है।