गोंदिया: सेना का जवान दिल्ली रेलवे स्टेशन से लापता, 8 माह से कोई खबर नही…

458 Views
 

बडोले मिलें परिवार से, कहा- जिले के सुपुत्र की तलाश के लिए लगाएंगे पूरा जोर..

 
गोंदिया: (प्रतिनिधि), जिले के अर्जुनी मोरगांव तालुका के कोहलगांव/कन्होली निवासी सेना के जवान चैतराम गुनीलाल ताराम पिछले आठ महीने से दिल्ली रेलवे स्टेशन से लापता हैं और उनका अबतक पता नही चल पाया है। बेटे के अचानक लापता हो जाने से परिवार चिंतित है।

लापता सेना के जवान चैतराम ताराम के पिता गुनीलाल ताराम ने राज्य के पूर्व मंत्री एवं विधायक राजकुमार बडोले को ज्ञापन सौंपकर लापता सैनिक की तलाश में मदद करने का अनुरोध किया। विधायक राजकुमार बडोले ने आज 24 अगस्त को तत्काल उनके घर जाकर परिवार से मुलाकात की तथा जिले के सुपुत्र की तलाश में हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, अर्जुनी मोरगांव तालुका के कोहलगांव/कन्होली निवासी 26 वर्षीय युवक चैतराम गुणीलाल ताराम पिछले पांच वर्षों से सेना में इन्फैंट्री बटालियन यूनिट मेरठ में कार्यरत थे। उन्हें कुछ दिनों के लिए मेरठ यूनिट से अरुणाचल भेजा गया था। अपनी ड्यूटी करने के बाद, वह फिर से मेरठ यूनिट के लिए रवाना हो गए। जब ​​वह 12 दिसंबर, 2024 को दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे, तो उन्होंने अपने पिता को फोन किया और उन्हें बताया कि वह मेरठ यूनिट जा रहे हैं। और उसके बाद से वो लापता हो गया। ताराम का फोन भी काम नही कर रहा है।
इस संबंध में सेना ने पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन स्थित पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है। परंतु पिछले आठ महीने से जवान का कोई पता नहीं चल पाया है। इस वजह से सेना के जवान चैतराम ताराम का परिवार भारी मानसिक तनाव में है।
इकलौता कमाने वाला होने के कारण, ताराम का परिवार आर्थिक तंगी से भी जूझ रहा है। उनके परिवार ने बताया कि दिल्ली रेलवे स्टेशन से लापता हुए इस सेना के जवान का बैग और सामान दिल्ली स्टेशन पर मिल गया है और उसका आधार कार्ड और पहचान पत्र राजस्थान पुलिस को मिल गया है।
सेना के जवान ताराम की तलाश के लिए केंद्र और राज्य स्तर पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग को लेकर परिवार ने विधायक राजकुमार बडोले को ज्ञापन सौंपा है। विधायक बडोले ने ताराम के परिवार को तलाश में हरसंभव मदद का आश्वासन दिया और कहा कि वे उनके बेटे की सकुशल वापसी सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश करेंगे।

Related posts